एलन मस्क ने टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर शेयर बेचे, 9 महीने के भीतर मस्क ने 23 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2022 14:00 IST2022-12-15T13:46:14+5:302022-12-15T14:00:25+5:30
एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है. मस्क उस कंपनी के भी CEO हैं। बेचे गए शेयर से प्राप्त अधिकांश राशि का उपयोग 44 अरब डॉलर में हुए ट्विटर के सौदे में किया जाएगा।

एलन मस्क ने टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर शेयर बेचे, 9 महीने के भीतर मस्क ने 23 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए
डेट्रॉयट: उद्योगपति एलन मस्क ने इस सप्ताह इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के 3.58 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं। हालांकि इससे प्राप्त आय का क्या उपयोग किया गया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं ट्विटर के नए मालिक मस्क ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कंपनी के शेयर सोमवार से बुधवार के बीच बेचे। अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने यह जानकारी दी।
मस्क अप्रैल से अब तक टेस्ला के 23 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं। इससे प्राप्त अधिकांश राशि का उपयोग 44 अरब डॉलर में हुए ट्विटर के सौदे में किया जाएगा। टेस्ला के शेयरों में अप्रैल से गिरावट आ रही है जब मस्क ने ट्विटर की खरीद की घोषणा की थी। तब से अब तक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के शेयरों का मूल्य घटकर आधा से भी कम रह गया है।
BREAKING: Elon Musk sells $3.6 billion worth of Tesla shares
— BNO News (@BNONews) December 15, 2022
एलन मस्क ने हाल ही में कहा था कि एलन मस्क होना आसान नहीं है और अपनी इच्छा को पूरा करने के लिये कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है। मस्क ने बाली में एक व्यापार मंच पर ट्विटर सैदे का जिक्र करते हुए कहा था कि ‘‘हाल के दिनों में मेरा काम काफी बढ़ गया है। अब मेरे पास काफी काम है।’’ उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कितने लोग मेरे जैसा बनना चाहते हैं।