एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स को दिया एक और झटका, अब इस फीचर को यूज करने के लिए चुकानी होगी फीस

By अंजली चौहान | Updated: July 4, 2023 11:20 IST2023-07-04T11:17:12+5:302023-07-04T11:20:29+5:30

ट्विटर ने इस सप्ताह उपयोगकर्ताओं के लिए एक और बदलाव की घोषणा की है जिसमें ट्वीटडेक का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं को सत्यापित करने की आवश्यकता होगी।

Elon Musk gave another blow to Twitter users now they will have to pay fee to use TweetDeck feature | एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स को दिया एक और झटका, अब इस फीचर को यूज करने के लिए चुकानी होगी फीस

फाइल फोटो

Highlightsएलन मस्क ने ट्विटर पर किया नया बदलाव अब से अनपेड यूजर्स ट्वीटडेक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।अनपेड यूजर्स नहीं पढ़ सकेंगे सारे ट्वीट

नई दिल्ली: सोशल मीडिया का पॉपुलर ट्विटर को हर रोज लाखों लोग यूज करते हैं। जब से ट्विटर की कामान एलन मस्क ने संभाली है तब से ही कंपनी कुछ न कुछ बदलाव ही कर रही है।

इस बीच, अब एक और नई खबर सामने आई है। ट्विटर ने इस सप्ताह अपने यूजर्स के लिए नया बदलाव किया है जिसके तहत अब यूजर्स को ट्वीटडेक का इस्तेमाल करने के लिए फीस देनी होगी। 

दरअसल, इस हफ्ते से कंपनी ने अपने उभोक्ताओं के लिए ट्वीट पढ़ने की लिमिट तय कर दी है जिसके कारण अब ट्विटर यूजर्स कुछ ही ट्वीट को पढ़ पाएंगे उसके बाद उन्हें इसके लिए पैसे देने पड़ेगे।

ऐसे में यह यूजर्स के लिए नई सिरदर्दी बन गई है। ट्विटर ने ये घोषणा की है कि ट्वीटडेक का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को अपना अकाउंट वैरिफाई करवाना होगा। इसके लिए कंपनी ने 30 दिनों का समय भी दिया है। 

यूजर्स को दिया गया 30 दिन का समय 

कंपनी ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए कहा कि ट्वीटडेक का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को जल्द से जल्द ही वैरिफाई करने की आवश्यकता होगी। कंपनी ने कहा कि यह बदलाव 30 दिनों में प्रभावी होगा। इसके साथ ही वह नए फीचर्स के साथ ट्वीटडेक के एडवांस वर्जन पेश करने जा रहा है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि ट्विटर ट्वीटडेक के नए और पुराने दोनों वर्जन के लिए उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेगा या नहीं। 

क्या है ट्वीटडेक?

ट्वीटडेक ट्विटर का एक खास फीचर है जिसका उपयोग सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, मीडिया कंपनी और सोशल मीडिया मैनेजर्स द्वारा किया जाता है। इसमें यूजर्स को हर स्क्रीन पर भिन्न-भिन्न अकाउंट की ओर से किए गए ट्वीट दिखाई देते हैं। खबरों के स्त्रोत को जानने के लिए ये मीडिया कंपनियों के लिए आसान सोर्स है। वहीं, मल्टीपल अकाउंट हैंडल करने वालों के लिए भी यह मददगार साबित होता है। 

लिमिटेड पोस्ट ही पढ़ पाएंगे यूजर्स 

एलन मस्क ने कंपनी में किए नए बदलावों में यह भी बताया कि ट्विटर में यूजर्स के लिए कुछ अस्थायी लिमिट्स भी तय की गई है जिसके तहत वेरिफाईड अकाउंट मेंबर दिनभर में 6000 पोस्ट देख सकेंगे। अनवेरिफाईड अकाउंट से 600 पोस्ट और नए अनवेरिफाईड अकाउंट से प्रतिदिन 300 पोस्ट पढ़ा व देखा जा सकेगा।

Web Title: Elon Musk gave another blow to Twitter users now they will have to pay fee to use TweetDeck feature

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे