आईईएक्स में बिजली कारोबार जून में 48 प्रतिशत बढ़कर 709.3 करोड़ यूनिट पर

By भाषा | Published: July 5, 2021 04:03 PM2021-07-05T16:03:28+5:302021-07-05T16:03:28+5:30

Electricity turnover at IEX grew 48 percent to 7093 million units in June | आईईएक्स में बिजली कारोबार जून में 48 प्रतिशत बढ़कर 709.3 करोड़ यूनिट पर

आईईएक्स में बिजली कारोबार जून में 48 प्रतिशत बढ़कर 709.3 करोड़ यूनिट पर

नयी दिल्ली, पांच जुलाई इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में बिजली कारोबार जून में 48 प्रतिशत बढ़कर 709.3 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया।

आईईएक्स ने सोमवार को बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से लगाए गए अंकुशों के बावजूद 2021-22 की पहली तिमाही में एक्सचेंज का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

पहली अप्रैल-जून की तिमाही में बिजली बाजार का कारोबार सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 2,134 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया।

आईईएक्स ने कहा कि देश में बिजली खपत बढ़ने के बीच वितरण इकाइयों और उद्योग की प्रतिस्पर्धी दरों पर बिजली खरीदने के लिए एक्सचेंज पर निर्भरता बढ़ रही है।

बयान में कहा गया है कि डे एहेड मार्केट (डीएएम) का कारोबार जून, 2021 में 431.4 करोड़ यूनिट रहा। इसका औसत मासिक मूल्य 3.06 रुपये प्रति यूनिट रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity turnover at IEX grew 48 percent to 7093 million units in June

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे