दिल्ली में नए साल में बिजली की मांग बढ़ी

By भाषा | Updated: February 8, 2021 12:58 IST2021-02-08T12:58:26+5:302021-02-08T12:58:26+5:30

Electricity demand increased in Delhi in the new year | दिल्ली में नए साल में बिजली की मांग बढ़ी

दिल्ली में नए साल में बिजली की मांग बढ़ी

नयी दिल्ली, आठ फरवरी पिछले साल कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप झेलने के बाद दिल्ली में नए साल में बिजली की मांग में 50 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

बीएसईएस के एक प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में बिजली की मांग एक दिसंबर 2020 को 3,504 मेगावाट थी और तब से इसमें 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में जनवरी 2021 में 23 दिनों के लिए बिजली की उच्चतम मांग में जनवरी 2020 के मुकाबले 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2021 को बिजली की उच्चतम मांग 5,000 मेगावाट को पार कर गई। ’’

उन्होंने बताया कि ये रुझान बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल), दोनों में देखने गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity demand increased in Delhi in the new year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे