एल्डेको ग्रुप का आवासीय परियोजनाओं के लिए एचडीएफसी कैपिटल के साथ गठबंधन

By भाषा | Updated: August 24, 2021 17:26 IST2021-08-24T17:26:05+5:302021-08-24T17:26:05+5:30

Eldeco Group ties up with HDFC Capital for residential projects | एल्डेको ग्रुप का आवासीय परियोजनाओं के लिए एचडीएफसी कैपिटल के साथ गठबंधन

एल्डेको ग्रुप का आवासीय परियोजनाओं के लिए एचडीएफसी कैपिटल के साथ गठबंधन

रियल्टी क्षेत्र की कंपनी एल्डेको ग्रुप ने एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स रियल एस्टेट फंड के साथ कम ऊंची आवासीय इमारतों और भूखंड विकास परियोजनाओं के लिए 150 करोड़ रुपये का मंच बनाने को हाथ मिलाया है। एल्डेको समूह की इकाई एल्डेको इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड प्रॉपर्टीज लि. ने एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लि. द्वारा प्रबंधित कोष एचडीएफसी कैपिटल अफोर्डेबल रियल एस्टेट फंड 1 (एच-केयर 1) से इस मंच के गठन के लिए हाथ मिलाया है। एल्डेको समूह ने बयान में कहा कि यह मंच कम ऊंची यानी लो राइज इमारतों तथा प्लॉट विकास पर केंद्रित होगा। यह प्रस्तावित विकास विशेष इकाई ‘एल्डेको ग्रींस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लि.’ द्वारा किया जाएगा। इसका गठन 150 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश के साथ होगा। फिलहाल पानीपत और फरीदाबाद में दो परियोजनाओं की पहचान की गई है। इनका बिक्री योग्य क्षेत्र 15 लाख वर्ग फुट और बिक्री राजस्व 500 करोड़ रुपये है। एचडीएफसी की प्रबंध निदेशक रेणु कर्नाड सूद ने कहा कि सरकार के ‘सभी के लिए घर 2022’ के दृष्टिकोण के अनुरूप एचडीएफसी का लक्ष्य देश में सस्ते घरों के लिए मांग-आपूर्ति के अंतर को कम करने का है। इसके लिए हम देश के प्रमुख डेवलपर्स को दीर्घावधि का लचीला कोष उपलब्ध कराएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eldeco Group ties up with HDFC Capital for residential projects

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Eldeco Group