ईईएसएल ने दिल्ली के आयुष्मान हॉस्पिटल को ऑक्सीजन संयंत्र उपलब्ध कराया
By भाषा | Updated: September 3, 2021 23:48 IST2021-09-03T23:48:40+5:302021-09-03T23:48:40+5:30

ईईएसएल ने दिल्ली के आयुष्मान हॉस्पिटल को ऑक्सीजन संयंत्र उपलब्ध कराया
सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) ने ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र दिल्ली के आयुष्मान हॉस्पिटल को उपलब्ध कराया है। ईईएसएल ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने ‘प्रेसर स्विंग एडजार्पशन’ (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र दिल्ली के द्वारका में स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल एंड हेल्थ सर्विसेज को उपलब्ध कराया है। संयंत्र का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर ईईएसएल और आयुष्मान अस्पताल के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं को क्रियान्वित करने वाली ईईएसएल बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उपक्रम एनटीपीसी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, आरईसी और पावरग्रिड की संयुक्त उद्यम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।