Economic Survey 2020: पढ़ें संसद में पेश हुए आर्थिक समीक्षा की मुख्य बातें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 31, 2020 17:27 IST2020-01-31T10:49:24+5:302020-01-31T17:27:23+5:30
संसद में 31 जनवरी को पेश हुए आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि देश की आर्थिक वृद्धि दर में जितनी नरमी आनी थी, वह आ चुकी है और अगले वित्त वर्ष में यह बढ़कर छह से 6.5 प्रतिशत के बीच रहेगी।

Economic Survey 2020: पढ़ें संसद में पेश हुए आर्थिक समीक्षा की मुख्य बातें
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत समीक्षा में चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। समीक्षा में कहा गया कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर कमजोर होने तथा देश के वित्तीय क्षेत्र की समस्याओं के चलते निवेश धीमा होने से भारत पर असर पड़ रहा है। इसके चलते चालू वित्त वर्ष में घरेलू आर्थिक वृद्धि दर एक दशक के निचले स्तर पर आ गयी है। समीक्षा में कहा गया कि 2019-20 में वृद्धि कम से कम पांच प्रतिशत रहने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में वृद्धि दर घट कर 4.5 प्रतिशत पर आ गयी थी।
इस बार की आर्थिक समीक्षा को हल्के बैंगनी रंग के आवरण में प्रकाशित किया गया है। 100 रुपये के नये नोट का रंग भी यही है। समीक्षा में कहा गया है कि संपत्ति का वितरण करने के लिए पहले उसका सृजन करने की आवश्यकता है। इसी संदर्भ में इसमें संपत्ति का सृजन करने वालों को सम्मान दिए जाने की जरूत पर बल दिया गया है। समीक्षा के अनुसार, सरकार का दखल प्याज जैसी वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने में अप्रभावी साबित हुआ लगता है।
आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान करने के लिये समीक्षा में विनिर्माण के नये विचारों की वकालत की गयी है। इन विचारों में ‘विश्व के लिये भारत में असेंबल’ करने का विचार भी शामिल है, जिससे रोजगार सृजन होगा। समीक्षा में कारोबार सुगमता को आगे बढ़ाने के लिये निर्यात संवर्धन के लिये बंदरगाहों से लालफीताशाही दूर करने तथा कारोबार प्रारंभ करने, संपत्ति का पंजीयन कराने, कर भुगतान करने और करार करने को आसान बनाने जैसे उपाय करने की जरूरत है।
समीक्षा में सरकारी बैंकों में कंपनी संचालन बेहतर बनाने तथा निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिये और आधिक जानकारी के प्रकाशन की आवश्यकता जरूरत पर बल दिया गया है। समीक्षा में बैंकिंग क्षेत्र में बौनेपन की प्रवृत्ति का भी उल्लेख है। आर्थिक समीक्षा में अर्थव्यवस्था तथा बाजार को मजबूत बनाने के लिये 10 नये विचारों की वकालत की गयी है।
31 Jan, 20 : 02:24 PM
मुख्य आर्थिक सलाहार के सुब्रमण्यम ने कहा, भारत की अर्थव्यवस्था में सुस्ती दुनिया की धीमी अर्थव्यवस्था की वजह से है।
CEA Krishnamurthy Subramanian: We have a slowdown in the Indian economy, part of it is because of the global economy slowing down in 2019. #EconomicSurveypic.twitter.com/My1mA7aifR
— ANI (@ANI) January 31, 2020
31 Jan, 20 : 01:23 PM
अप्रैल 2019 में महंगाई दर 3.2 प्रतिशत थी जो कि दिसंबर में गिरकर 2.6 प्रतिशत हो गई। यह मांग में गिरावट को दिखाता है-आर्थिक समीक्षा
Economic Survey: Inflation declines sharply from 3.2% in April 2019 to 2.6% in December 2019, reflecting weakening of demand pressure in the economy https://t.co/F7P4yW2Pde
— ANI (@ANI) January 31, 2020
31 Jan, 20 : 12:59 PM
लोकसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
Lok Sabha adjourned till 11am tomorrow https://t.co/VdxwIAVYmA
— ANI (@ANI) January 31, 2020
31 Jan, 20 : 11:33 AM
मैं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए, विश्व समुदाय से इसका संज्ञान लेने और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह करता हूं-राष्ट्रपति कोविन्द
31 Jan, 20 : 11:32 AM
पूज्य बापू के इस विचार का समर्थन करते हुए, समय-समय पर अनेक राष्ट्रीय नेताओं और राजनीतिक दलों ने भी इसे आगे बढ़ाया। हमारे राष्ट्र निर्माताओं की उस इच्छा का सम्मान करना, हमारा दायित्व है — राष्ट्रपति कोविन्द
31 Jan, 20 : 11:32 AM
विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि- “पाकिस्तान के हिंदू और सिख, जो वहां नहीं रहना चाहते, वे भारत आ सकते हैं। उन्हें सामान्य जीवन मुहैया कराना भारत सरकार का कर्तव्य है।”-राष्ट्रपति कोविन्द
31 Jan, 20 : 11:32 AM
मेरी सरकार के विशेष आग्रह पर सउदी अरब ने हज कोटा में अभूतपूर्व वृद्धि की थी जिस वजह से इस बार रिकार्ड 2 लाख भारतीय मुस्लिमों ने हज में इबादत की। भारत पहला ऐसा देश है जिसमें हज की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ऑनलाइन की जा चुकी है-राष्ट्रपति कोविन्द
31 Jan, 20 : 11:31 AM
त्रिपुरा, मिजोरम, केंद्र सरकार और ब्रू जनजाति के बीच हुए ऐसे ही एक और ऐतिहासिक समझौते से, न सिर्फ दशकों पुरानी समस्या हल हुई है बल्कि इससे ब्रू जनजाति के हजारों लोगों के लिए सुरक्षित जीवन भी सुनिश्चित हुआ है — राष्ट्रपति कोविन्द
31 Jan, 20 : 11:31 AM
पाँच दशकों से चली आ रही बोडो समस्या को समाप्त करने के लिए केंद्र और असम सरकार ने हाल ही में बोडो संगठनों के साथ ऐतिहासिक समझौता किया है। इस समझौते से, ऐसी जटिल समस्या, जिसमें 4 हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई, उसका समाधान निकला है — राष्ट्रपति कोविन्द
31 Jan, 20 : 11:30 AM
राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण के दौरान संसद में हंगामा
Brief uproar in Central Hall as President Ramnath Kovind speaks on the #CitizenshipAmendmentAct. #Budgetsessionpic.twitter.com/c6sG1vuTrb
— ANI (@ANI) January 31, 2020
31 Jan, 20 : 11:16 AM
मेरी सरकार ने रिकॉर्ड समय में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण करके, गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर इसे राष्ट्र को समर्पित किया-राष्ट्रपति कोविन्द
31 Jan, 20 : 11:15 AM
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तेज विकास, वहां की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन और लोकतंत्र का सशक्तीकरण, मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में हैं — राष्ट्रपति कोविन्द
31 Jan, 20 : 11:15 AM
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहां मार्च 2018 तक जम्मू-कश्मीर में लगभग 3,500 घर बनाए गए थे, वहीं दो साल से भी कम समय में 24,000 से ज्यादा घरों का निर्माण पूरा किया गया है — राष्ट्रपति कोविन्द
31 Jan, 20 : 11:15 AM
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कनेक्टिविटी, सिंचाई, अस्पताल, पर्यटन से जुड़ी योजनाओं एवं IIT, IIM, AIIMS जैसे उच्च शिक्षा के संस्थानों की स्थापना का काम भी तेजी से चल रहा है-कोविंद
President Ramnath Kovind: The abrogation of Article 370 and Article 35A of the Constitution through two-thirds majority by both the Houses of Parliament is not only historic but it has also paved the way for equal development of Jammu and Kashmir and Ladakh. #BudgetSessionpic.twitter.com/BZe6yVTORO
— ANI (@ANI) January 31, 2020
31 Jan, 20 : 11:13 AM
राष्ट्रपति के अभिभाषण में जम्मू-कश्मीर का जिक्र
मेरी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आदर्श पर चलते हुए निष्ठा से काम कर रही है. जम्मू-कश्मीर में उच्च शिक्षा संस्थानों को बनाने का काम तेजी से चल रहा है-कोविंद
31 Jan, 20 : 11:11 AM
जम्मू-कश्मीर के लोगों को वहीं अधिकार मिले हैं जो देश के लोगों को मिले हैं, क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है-रामनाथ कोविंद
President Ramnath Kovind: The mature way in which the countrymen behaved after the Supreme Court's decision on Ramjanmabhoomi is also praiseworthy #BudgetSessionhttps://t.co/iFYAchddsk
— ANI (@ANI) January 31, 2020
31 Jan, 20 : 11:10 AM
विरोध के नाम पर हिंसा देश को कमजोर करती हैः राष्ट्रपति कोविंद
मेरी सरकार ने हर धर्म के लोगों को सहायता पहुंचाई है. सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि पर फैसले के बाद जनता जिस तरह से परिपक्वता का परिचय दिया वह प्रशंसनीय है.
31 Jan, 20 : 10:51 AM
पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस सत्र में हम इस दशक की मजबूत नींव रखें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा, सत्र मुख्य रूप से आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होगा। मैं चाहता हूं कि दोनों सदनों में इन मुद्दों पर अच्छी बहस हो।
PM Modi: We all should make sure that in this session, we lay a strong foundation for this decade. This session will be focussed mainly on economic issues. I want that in both houses there are good debates on these issues. #BudgetSessionpic.twitter.com/VzLxr1rqFL
— ANI (@ANI) January 31, 2020
31 Jan, 20 : 10:50 AM
तीन खंड में होगी आर्थिक समीक्षा
आर्थिक समीक्षा का दस्तावेज तीन खंड में होता है जिसमें वॉल्यूम-1, वॉल्यूम-2 और स्टैटिस्टिकल अपेन्डिक्स होता है।
31 Jan, 20 : 10:49 AM
आर्थिक समीक्षा से परिचय
आर्थिक समीक्षा भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। आम तौर पर केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार की अगुवाई वाली समिति आर्थिक समीक्षा तैयार करती है। दस्तावेज में देश के आर्थिक हालात का उल्लेख होता है।