दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 8.3 प्रतिशत रहने का अनुमान : इंडिया रेटिंग्स

By भाषा | Updated: November 29, 2021 20:00 IST2021-11-29T20:00:01+5:302021-11-29T20:00:01+5:30

Economic growth forecast at 8.3 per cent in Q2: India Ratings | दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 8.3 प्रतिशत रहने का अनुमान : इंडिया रेटिंग्स

दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 8.3 प्रतिशत रहने का अनुमान : इंडिया रेटिंग्स

मुंबई, 29 नवंबर देश की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष की दूसरी जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.3 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जबकि पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 9.4 प्रतिशत रहेगी। प्रमुख रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने यह अनुमान लगाया है। यह आम सहमति वाले वृद्धि दर के अनुमान से 0.1 प्रतिशत कम है।

रेटिंग एजेंसी का कहना है कि कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर लगातार नौ तिमाहियों में तीन प्रतिशत से अधिक रही है। इसकी वजह से अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर ऊंची रहेगी।

इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि कृषि क्षेत्र की ऊंची वृद्धि की वजह से उपभोक्ता खर्च बढ़ा है जिससे निजी अंतिम उपभोग खर्च में तेजी आई है।

एजेंसी ने कहा कि इसका एक अन्य प्रमुख कारण टीकाकरण में लगभग तीन गुना उछाल है, जो अक्टूबर के अंत तक बढ़कर 89.02 करोड़ पर पहुंच गया। जून के अंत तक यह आंकड़ा 33.57 करोड़ था।

सरकार मंगलवार को जीडीपी आंकड़ों की घोषणा करेगी।

इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही कोविड की दूसरी लहर से प्रभावित थी, जिससे कार्यस्थल की गतिशीलता कम हो गई और इससे आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुईं।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि टीकाकरण की गति तेज होने के बाद कार्यस्थल की गतिशीलता में सुधार हुआ।

इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर ध्यान दे रही है जिससे निवेश गतिविधियों को समर्थन मिला है। ‘‘हमारा अनुमान है कि दूसरी तिमाही में निश्चित पूंजी सृजन करीब 8.5 प्रतिशत बढ़ेगा।’’

रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘दूसरी तिमाही में सरकार का निवेश 51.9 प्रतिशत बढ़ा है जो चालू वित्त वर्ष की पिछली तिमाही में 26.3 प्रतिशत बढ़ा था। इसी तरह 24 राज्यों का निवेश दूसरी तिमाही में 62.2 प्रतिशत बढ़ा है, जो पहली तिमाही में 98.4 प्रतिशत बढ़ा था। इसके बावजूद निजी निवेश या खर्च में पुनरुद्धार धीमा और कुछ क्षेत्रों तक सीमित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Economic growth forecast at 8.3 per cent in Q2: India Ratings

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे