ईजी ट्रिप प्लानर्स के आईपीओ को दूसरे दिन 7.20 गुना अभिदान
By भाषा | Updated: March 9, 2021 22:26 IST2021-03-09T22:26:05+5:302021-03-09T22:26:05+5:30

ईजी ट्रिप प्लानर्स के आईपीओ को दूसरे दिन 7.20 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, नौ मार्च ईजी ट्रिप प्लानर्स के 510 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के दूसरे दिन 7.20 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1,50,80,644 इक्विटी शेयरों के निर्गम पर 10,85,93,760 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। यह 7.20 गुना बैठता है।
पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 28 प्रतिशत अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 4.05 गुना और खुदरा निवेशकों के खंड को 32.71 गुना अभिदान मिला।
ईजी ट्रिप प्लानर्स ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 229 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।