डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को टेलीविजन पर 2.46 करोड़ दर्शकों ने देखा?, एआई पर 500 अरब अमेरिकी डॉलर करेंगे निवेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 22, 2025 14:36 IST2025-01-22T14:34:47+5:302025-01-22T14:36:30+5:30

Donald Trump: 2017 में ट्रंप के पिछले कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह को 3.6 करोड दर्शकों ने देखा था।

Donald Trump 2-46 crore viewers watched Donald Trump's swearing-in ceremony on television will invest US$500 billion on AI | डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को टेलीविजन पर 2.46 करोड़ दर्शकों ने देखा?, एआई पर 500 अरब अमेरिकी डॉलर करेंगे निवेश

file photo

Highlightsपिछले 50 वर्षों में शपथ ग्रहण समारोह के दर्शकों की संख्या में काफी कमी आई है। 1981 में जब रोनाल्ड रीगन ने पदभार संभाला था तब यह संख्या 4.18 करोड़ थी।2004 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश के दूसरे कार्यकाल के दौरान शपथ ग्रहण समारोह को 1.55 करोड़ लोगों ने देखा था।

न्यूयॉर्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को टेलीविजन पर अनुमानित 2.46 करोड़ दर्शकों ने देखा। अमेरिका में राष्ट्रपति का कार्यकाल चार वर्ष का होता है और ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार कार्यभार संभाला है। नीलसन कंपनी ने मंगलवार को कहा कि दर्शकों की ये संख्या पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के 2021 के शपथ ग्रहण समारोह के दर्शकों से कम थी। बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को 3.38 करोड़ लोगों ने देखा था वहीं 2017 में ट्रंप के पिछले कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह को 3.6 करोड दर्शकों ने देखा था।

पिछले 50 वर्षों में शपथ ग्रहण समारोह के दर्शकों की संख्या में काफी कमी आई है। 1981 में जब रोनाल्ड रीगन ने पदभार संभाला था तब यह संख्या 4.18 करोड़ थी और 2004 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश के दूसरे कार्यकाल के दौरान शपथ ग्रहण समारोह को 1.55 करोड़ लोगों ने देखा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह पश्चिम एशिया की यात्रा पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में ओरेकल के सीटीओ लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ एक संयुक्त समाचार सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हम पश्चिम एशिया की यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं।

लेकिन अभी नहीं, क्योंकि अभी बंधक वापस आ रहे हैं। उनमें से कुछ को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है। एक महिला का हाथ लगभग गायब है.... आपको पता है कि यह कैसे हुआ?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं यहां नहीं होता, तो बंधक कभी वापस नहीं आते। वे सभी मारे गए होते। अगर जो बाइडन ने यह समझौता डेढ़ साल पहले, दो साल पहले किया होता... तो ऐसा कभी नहीं होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप छह महीने पहले की बात करें तो बंधकों में से कई युवा जीवित थे। युवा इस तरह नहीं मरते लेकिन अब वे मर रहे हैं। उन्हें मारा जा रहा है। बाइडन इस समझौते को पूरा नहीं कर सके। मैंने समयसीमा तय की और उसके बाद ही यह पूरा हो पाया।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई कंपनी के माध्यम से कृत्रिम मेधा (एआई) बुनियादी ढांचे में 500 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा की है। इसे ओरेकल, सॉफ्टबैंक और ओपन एआई के साथ साझेदारी में बनाया जा रहा है। ‘स्टारगेट’ नामक यह उद्यम, अमेरिकी डेटा केंद्रों में प्रौद्योगिकी कंपनियों के महत्वपूर्ण निवेश को दर्शाता है।

ये तीनों कंपनियों ने इस उद्यम के लिए वित्तीय मदद करने की योजना बनाई है। अन्य निवेशक भी इसमें निवेश कर पाएंगे। इसकी शुरुआत टेक्सास में निर्माणाधीन 10 डेटा केंद्रों से होगी। ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में ओरेकल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ इसकी घोषणा की। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ उस नाम को अपनी पुस्तकों में लिख लें क्योंकि मुझे लगता है कि आप भविष्य में इसके बारे में बहुत कुछ सुनने वाले हैं।

एक नई अमेरिकी कंपनी जो अमेरिका में एआई बुनियादी ढांचे में 500 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी और बेहद तेजी से आगे बढ़ेगी तथा तुरंत 1,00,000 से अधिक अमेरिकी नौकरियों का सृजन करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ स्टारगेट तुरंत काम शुरू करेगा, ताकि एआई में अगली पीढ़ी की प्रगति को बढ़ावा देने के लिए भौतिक तथा आभासी बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा सके।’’

Web Title: Donald Trump 2-46 crore viewers watched Donald Trump's swearing-in ceremony on television will invest US$500 billion on AI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे