घरेलू निर्यातकों को कृषि उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये: विजय राघवन

By भाषा | Updated: August 13, 2021 18:47 IST2021-08-13T18:47:50+5:302021-08-13T18:47:50+5:30

Domestic exporters should focus on quality of agricultural products: Vijay Raghavan | घरेलू निर्यातकों को कृषि उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये: विजय राघवन

घरेलू निर्यातकों को कृषि उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये: विजय राघवन

नयी दिल्ली, 13 अगस्त सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन ने घरेलू निर्यातकों को कृषि उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान देने का सुझाव दिया है क्योंकि यह अभी भी इस क्षेत्र के निर्यातकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी और मत्स्य पालन क्षेत्र के निर्यात में गुणवत्ता, विनियमन और बाजार विश्लेषण का महत्वपूर्ण महत्व है। उन्होंने ये बातें 12 अगस्त को संपन्न अनुसंधान

एवं विकास निर्यात पर फियो (भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ) की दो दिवसीय आभासी ‘ओरिएन्टेशन’ कार्यशाला में कही।

राघवन के हवाले से फियो ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने कृषि उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया, क्योंकि यह अभी भी हमारे देश में कृषि निर्यातकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।’’

सलाहकार ने यह भी कहा कि आरएंडडी (अनुसंधान और विकास) सेवाओं में वैश्विक व्यापार वर्ष 2020 में 339 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इसमें से निर्यात 167 अरब डॉलर था, और भारत के पास इस क्षेत्र में भारी क्षमता संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन, पौधों के विकास, निर्यात आदि के आंकड़ों का विश्लेषण करके 'आईटी कृषि राष्ट्र' बनने पर अतिरिक्त ध्यान देने के साथ-साथ कृषि को शास्त्रीय तरीके से देखने की जरूरत है।’’

फियो के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा कि देश के आर्थिक विकास के लिए अनुसंधान एवं विकास में निवेश महत्वपूर्ण है।

शक्तिवेल ने कहा, ‘‘भारत को अनुसंधान एवं विकास में निवेश बढ़ाने की जरूरत है, जो वर्तमान में हमारे सकल घरेलू उत्पाद का 0.7 प्रतिशत है, जो कि अमेरिका (जीडीपी का 2.8 प्रतिशत), चीन (2.1 प्रतिशत) और इज़राइल (4.3 प्रतिशत) जैसे कई देशों द्वारा अनुसंधान एवं विकास पर किए गए खर्च से काफी कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Domestic exporters should focus on quality of agricultural products: Vijay Raghavan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे