डीएलएफ की इकाई डीसीसीडीएल पर शुद्ध कर्ज तीन प्रतिशत बढ़कर 19,640 करोड़ रुपये हुआ

By भाषा | Updated: November 7, 2021 15:29 IST2021-11-07T15:29:32+5:302021-11-07T15:29:32+5:30

DLC's unit DCCDL net debt rises by 3 per cent to Rs 19,640 crore | डीएलएफ की इकाई डीसीसीडीएल पर शुद्ध कर्ज तीन प्रतिशत बढ़कर 19,640 करोड़ रुपये हुआ

डीएलएफ की इकाई डीसीसीडीएल पर शुद्ध कर्ज तीन प्रतिशत बढ़कर 19,640 करोड़ रुपये हुआ

नयी दिल्ली, सात नवंबर रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ की इकाई डीसीसीडीएल का सितंबर तिमाही के दौरान उच्च पूंजीगत व्यय के कारण शुद्ध ऋण तीन प्रतिशत बढ़कर 19,640 करोड़ रुपये हो गया है। डीसीसीडीएल रियल्टी कंपनी की किराये पर संपत्तियां देने वाली इकाई है।

डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) डीएलएफ लिमिटेड और सिंगापुर के सॉवरेन संपदा कोष जीआईसी के बीच एक संयुक्त उद्यम है। संयुक्त उद्यम में डीएलएफ की करीब 67 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि जीआईसी के पास शेष हिस्सेदारी है।

निवेशकों के समक्ष दिए गए प्रस्तुतीकरण के अनुसार, डीसीसीडीएल का शुद्ध कर्ज 30 सितंबर, 2021 को बढ़कर 19,640 करोड़ रुपये हो गया, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत में 19,072 करोड़ रुपये था।

डीसीसीडीएल को 58 प्रतिशत कोष बैंकों से मिला है। डीएलएफ वर्तमान में गुरुग्राम और चेन्नई में 45 लाख वर्ग फुट के कार्यालय भवनों का निर्माण कर रही है, जिससे अधिक पूंजीगत व्यय हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DLC's unit DCCDL net debt rises by 3 per cent to Rs 19,640 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे