Diwali 2023: दीपावली पर स्वदेशी खरीदें और नमो ऐप पर उत्पाद या निर्माता के साथ सेल्फी साझा कर जश्न मनाएं, पीएम मोदी ने लोगों से की अपील, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 8, 2023 04:51 PM2023-11-08T16:51:55+5:302023-11-08T16:52:59+5:30

Diwali 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ इस दिवाली आइए हम नमो ऐप पर #वोकल फॉर लोकल के साथ भारत की उद्यमशीलता तथा रचनात्मक भावना का जश्न मनाएं।’’

Diwali 2023 PM Narendra Modi appeals to people Buy products that are made locally share selfies with product or manufacturer NaMo app watch video | Diwali 2023: दीपावली पर स्वदेशी खरीदें और नमो ऐप पर उत्पाद या निर्माता के साथ सेल्फी साझा कर जश्न मनाएं, पीएम मोदी ने लोगों से की अपील, देखें वीडियो

file photo

Highlightsऐसे उत्पाद खरीदें जो स्थानीय स्तर पर बनाए गए हों।फिर नमो ऐप पर उत्पाद या निर्माता के साथ एक सेल्फी साझा करें। सकारात्मकता की भावना फैलाने का आह्वान करें।

Diwali 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से इस दिवाली स्थानीय स्तर पर विनिर्मित उत्पाद खरीदने और उस उत्पाद या उसके निर्माता के साथ एक सेल्फी ‘नमो ऐप’ पर साझा करने का बुधवार को आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ इस दिवाली आइए हम नमो ऐप पर #वोकल फॉर लोकल के साथ भारत की उद्यमशीलता तथा रचनात्मक भावना का जश्न मनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे उत्पाद खरीदें जो स्थानीय स्तर पर बनाए गए हों और फिर नमो ऐप पर उत्पाद या निर्माता के साथ एक सेल्फी साझा करें। अपने मित्रों और परिवार को इस कड़ी में शामिल होने और सकारात्मकता की भावना फैलाने का आह्वान करें।’’ मोदी ने कहा, ‘‘ आइए हम स्थानीय प्रतिभाओं का समर्थन करने, साथी भारतीयों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और अपनी परंपराओं को समृद्ध बनाए रखने के लिए डिजिटल मीडिया की ताकत का इस्तेमाल करें।’’

अक्टूबर में अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ यानी स्थानीय उत्पादों को खरीदने पर जोर देने की बात दोहराई थी। उन्होंने कहा था, ‘‘ हर बार की तरह इस बार भी त्योहारों में हमारी प्राथमिकता ‘वोकल फॉर लोकल’ होनी चाहिए। मैं एक बार फिर अनुरोध करना चाहता हूं कि आप जहां भी घूमने या तीर्थयात्रा पर जाएं स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पाद खरीदें।’’ उन्होंने लोगों से लेनदेन के दौरान यूपीआई डिजिटल भुगतान प्रणाली का अधिक इस्तेमाल करने का आग्रह किया था और कहा था कि स्थानीय उत्पाद खरीदने से कारीगरों की दिवाली भी रोशन हो जाएगी।

Web Title: Diwali 2023 PM Narendra Modi appeals to people Buy products that are made locally share selfies with product or manufacturer NaMo app watch video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे