आईटी मंत्रालय की कार्यशाला में इंटरनेट पहुंच बढ़ाने के मसौदे पर चर्चा
By भाषा | Updated: September 23, 2021 15:33 IST2021-09-23T15:33:16+5:302021-09-23T15:33:16+5:30

आईटी मंत्रालय की कार्यशाला में इंटरनेट पहुंच बढ़ाने के मसौदे पर चर्चा
नयी दिल्ली, 23 सितंबर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में देश के वंचित और अछूते क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्धता सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा हुई।
मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि कार्यशाला के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी फाइबर आधारित ग्रामीण ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी परियोजना भारतनेट की भी समीक्षा की गई।
बयान के मुताबिक 'कनेक्टिंग ऑल इंडियंस' नाम से आयोजित कार्यशाला में छूटे हुए भौगोलिक क्षेत्रों और गांवों को तुरंत इंटरनेट आवरण में शामिल करने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।