तांबे के तार और कबाड़ के कारोबार पर 6.4 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा

By भाषा | Updated: June 30, 2021 23:54 IST2021-06-30T23:54:27+5:302021-06-30T23:54:27+5:30

Disclosure of GST evasion of 6.4 crores on copper wire and scrap business | तांबे के तार और कबाड़ के कारोबार पर 6.4 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा

तांबे के तार और कबाड़ के कारोबार पर 6.4 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा

इंदौर (मध्य प्रदेश), 30 जून वस्तु एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने इंदौर में तांबे के तार और इस धातु के कबाड़ के कारोबार पर 6.4 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के खुलासे के साथ एक निजी कम्पनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है।

बुधवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक तांबे के तार और कबाड़ के निर्माताओं व कारोबारियों के ठिकानों पर डीजीजीआई के छापों से पता चला कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का बिल बनाए बगैर इस माल की खरीद-फरोख्त की गई जिससे सरकारी खजाने को 6.4 करोड़ रुपये के कर राजस्व का नुकसान हुआ।

विज्ञप्ति में आरोपी की पहचान जाहिर किए बिना बताया गया कि जीएसटी चोरी के इस मामले में मुख्य रूप से शामिल होने के आरोप में एक निजी कम्पनी के निदेशक को गिरफ्तार किया गया। यह कंपनी तांबे के तार बनाती है।

विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि डीजीजीआई के छापों के दौरान निर्माताओं और व्यापारियों के परिसरों से भारी मात्रा में तांबे का तार और इस धातु का कबाड़ जब्त किया गया।

मामले में विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Disclosure of GST evasion of 6.4 crores on copper wire and scrap business

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे