भुवनेश्वर से जयपुर के लिए सीधी उड़ान दो नवंबर से

By भाषा | Updated: October 16, 2021 15:08 IST2021-10-16T15:08:17+5:302021-10-16T15:08:17+5:30

Direct flight from Bhubaneswar to Jaipur from November 2 | भुवनेश्वर से जयपुर के लिए सीधी उड़ान दो नवंबर से

भुवनेश्वर से जयपुर के लिए सीधी उड़ान दो नवंबर से

भुवनेश्वर, 16 अक्टूबर ओडिशा के भुवनेश्वर से राजस्थान के जयपुर के बीच सीधी उड़ान दो नवंबर को शुरू होगी। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हाल में लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा कि भुवनेश्वर-जयपुर मार्ग पर इंडिगो एयरलाइन सप्ताह में तीन उड़ानों का परिचालन करेगी। प्रधान ओडिशा से ही आते हैं।

सिंधिया ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मंदिरों के शहर भुवनेश्वर तथा गुलाबी नगरी जयपुर के बीच संपर्क से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। इससे दोनों राज्यों में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।’’

ओडिशा सरकार इस मार्ग पर उड़ान की मांग कर रही थी। प्रधान ने इस बारे में 17 सितंबर को सिंधिया को पत्र लिखा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Direct flight from Bhubaneswar to Jaipur from November 2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे