डीएचएल एक्सप्रेस भारत में अपनी सेवाओं को औसतन 6.9 प्रतिशत महंगा करेगी

By भाषा | Updated: September 17, 2021 17:46 IST2021-09-17T17:46:34+5:302021-09-17T17:46:34+5:30

DHL Express will make its services in India costlier by an average of 6.9 percent | डीएचएल एक्सप्रेस भारत में अपनी सेवाओं को औसतन 6.9 प्रतिशत महंगा करेगी

डीएचएल एक्सप्रेस भारत में अपनी सेवाओं को औसतन 6.9 प्रतिशत महंगा करेगी

मुंबई, 17 सितंबर कूरियर, पैकेज डिलीवरी कंपनी डीएचएल एक्सप्रेस एक जनवरी, 2022 से भारत में अपनी सेवाओं के मूल्य में औसतन 6.9 प्रतिशत की वृद्धि करेगी।

डीएचएल एक्सप्रेस ने शुक्रवार को कहा कि मुद्रास्फीति और मुद्रा की गति समेत नियामक और सुरक्षा उपायों से संबंधित प्रशासनिक लागत पर विचार करते हुए कंपनी वार्षिक आधार पर कीमतों को समायोजित करती है।

डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर एस सुब्रमण्यम ने कहा कि वैश्विक स्तर पर संकट के बावजूद कंपनी लोगों की सेवा और बुनियादी ढांचे तथा प्रक्रियाओं में निवेश करना जारी रखे हुए है।

उन्होंने कहा, ‘‘वार्षिक मूल्य समायोजन हमें डिजिटल प्रणाली की ओर अधिक निवेश करने की अनुमति देता है, ताकि हम सुविधा और विस्तार में निवेश कर सके। इसमें अत्याधुनिक विमानों और वाहनों समेत हमारे केंद्र और मार्गों का विस्तार भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DHL Express will make its services in India costlier by an average of 6.9 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे