निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन अब 1,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगी : योगी

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:34 IST2021-12-16T22:34:51+5:302021-12-16T22:34:51+5:30

Destitute women, old age, disabled pension will now get Rs 1,000 per month: Yogi | निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन अब 1,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगी : योगी

निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन अब 1,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगी : योगी

लखनऊ, 16 दिसंबर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार निराश्रित महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांगजनों को प्रतिमाह अब 500 रुपये की जगह 1,000 रुपये पेंशन देगी। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अगले चार माह तक प्रत्येक महीने 500 रुपये और कुष्ठ रोगियों को प्रतिमाह 3,000 रुपये पेंशन दिये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका प्रावधान अनुपूरक बजट में किया गया है। उन्होंने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के भी मानदेय बढ़ाने की घोषणा की।

विधानसभा में बृहस्पतिवार को अनुपूरक बजट पेश किये जाने के बाद अपने संबोधन में योगी ने कहा कि निराश्रित महिलाओं (विधवा पेंशन) को पहले 300 रुपये मानदेय मिलता था जिसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर 500 रुपये किया लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1,000 रुपये किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राज्य में पेंशन पाने वाली निराश्रित महिलाओं की संख्या पहले 17 लाख 31 हजार थी, लेकिन अब 30 लाख 34 हजार निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है।

उन्होंने वृद्धावस्‍था पेंशन पांच सौ रुपये से बढ़ाकर एक हजार किये जाने की घोषणा करते हुए कहा कि बहुत से परिवार याोजना में शामिल नहीं थे। वर्ष 2017 से पहले 37 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलता था और अब 55 लाख 77 हजार लोगों को पेंशन दी जा रही है।

विपक्षी समाजवादी पार्टी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बुजुर्गों को सम्मान देती है और बाप बुजुर्ग हो गया तो कुर्सी से नहीं हटाते।

उन्होंने बताया कि राज्य में आठ लाख लोगों को दिव्यांगजन पेंशन दी जा रही है। असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों को अगले चार माह तक प्रतिमाह 500 रुपये भरण पोषण भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने दिव्यांगजनों की पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये किये जाने की घोषणा की।

योगी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी सरकार बढ़ाने जा रही है। इन लोगों ने आपदा के समय बहुत सराहनीय कार्य किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुष्ठ रोगियों की पेंशन की राशि बढ़ेगी और अब हर धारक को 3,000 रुपये पेंशन दी जाएगी। साथ ही उनके परिवार को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना से आवास उपलब्ध कराएंगे।

सरकार ने यह भी तय किया है कि प्रदेश में महिलाओं के लिए आधी आबादी को असाध्य बीमारियों के उपचार के लिए आयुष्‍मान भारत की राशि खर्च होने के बाद महिलाओं को पांच लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि देंगे।

योगी ने राज्‍य में नई चीनी मिलें खोलने की भी घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Destitute women, old age, disabled pension will now get Rs 1,000 per month: Yogi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे