महामारी के बावजूद टेक्नोपार्क से सॉफ्टवेयर निर्यात में बढ़ोतरी

By भाषा | Updated: December 14, 2021 16:07 IST2021-12-14T16:07:30+5:302021-12-14T16:07:30+5:30

Despite the pandemic, software exports from Technopark increase | महामारी के बावजूद टेक्नोपार्क से सॉफ्टवेयर निर्यात में बढ़ोतरी

महामारी के बावजूद टेक्नोपार्क से सॉफ्टवेयर निर्यात में बढ़ोतरी

तिरुवनंतपुरम, 14 दिसंबर कोविड-19 के कारण बनी बाजार प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद यहां के सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र टेक्नोपार्क ने सॉफ्टवेयर निर्यात के मामले में बढ़िया प्रदर्शन किया है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में टेक्नोपार्क का निर्यात राजस्व बढ़कर 8,501 करोड़ रूपये पर पहुंच गया है।

आईटी पार्क का निर्यात से प्राप्त राजस्व 7.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 8,501 करोड़ रूपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में यह 7,890 करोड़ रूपये था।

टेक्नोपार्क में आने वाले कर्मचारियों और कंपनियों की संख्या भी बढ़ी है। अभी यहां पर 460 कंपनियां और 63,000 कर्मचारी हैं।

केरल आईटी पार्क्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन एम थॉमस ने इस उपलब्धि पर कहा कि सॉफ्टवेयर निर्यात में वृद्धि प्रतिकूल बाजार परिस्थितियों के बावजूद हमारी आईटी कंपनियों की मजबूती और जुझारूपन को दिखाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Despite the pandemic, software exports from Technopark increase

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे