महामारी के बावजूद पहली छमाही में विलय एवं अधिग्रहण सौदे 44 प्रतिशत बढ़कर 49.34 अरब डॉलर पर

By भाषा | Updated: July 4, 2021 18:27 IST2021-07-04T18:27:06+5:302021-07-04T18:27:06+5:30

Despite the pandemic, M&A deals up 44 percent to $49.34 billion in the first half | महामारी के बावजूद पहली छमाही में विलय एवं अधिग्रहण सौदे 44 प्रतिशत बढ़कर 49.34 अरब डॉलर पर

महामारी के बावजूद पहली छमाही में विलय एवं अधिग्रहण सौदे 44 प्रतिशत बढ़कर 49.34 अरब डॉलर पर

मुंबई, चार जुलाई कोविड-19 की दूसरी लहर से सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित होने के बावजूद 2021 की पहली छमाही में विलय एवं अधिग्रहण सौदों में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली।

उद्योग की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 की पहली छमाही में विलय एवं अधिग्रहण सौदे 44 प्रतिशत बढ़कर 49.34 अरब डॉलर पर पहुंच गए। 2020 की पहली छमाही में यह आंकड़ा 34.3 अरब डॉलर रहा था।

एलएसई समूह की इकाई रिफिनिटव के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान विलय एवं अधिग्रहण सौदों की संख्या पांच प्रतिशत बढ़कर 730 पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 693 रही थी।

कुल सौदों में सीमापार विलय एवं अधिग्रहण का आंकड़ा 210 सौदों में 21.73 अरब डॉलर रहा। पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 195 सौदों में 16.02 अरब डॉलर का रहा था।

वैश्विक स्तर पर विलय एवं अधिग्रहण सौदों का आंकड़ा लगातार चौथी तिमाही में 1,000 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया। वैश्विक स्तर पर पहली छमाही में विलय एवं अधिग्रहण सौदे रिकॉर्ड 132 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,800 अरब डॉलर पर पहुंच गए। इनमें से 10 अरब डॉलर के सौदों में 94 प्रतिशत तथा एक से पांच अरब डॉलर के सौदों में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

अमेरिका के विलय एवं अधिग्रहण सौदे पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 264 प्रतिशत बढ़कर 1,400 अरब डॉलर पर पहुंच गए। यूरोपीय सौदे 33 प्रतिशत बढ़कर 556 अरब डॉलर और एशिया प्रशांत के 83 प्रतिशत बढ़कर 551.6 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Despite the pandemic, M&A deals up 44 percent to $49.34 billion in the first half

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे