कार्लाइल सौदे से हटने का फैसला सोच-समझकर, कानूनी लड़ाई नहीं चाहते थे : पीएनबी हाउसिंग

By भाषा | Updated: November 7, 2021 16:13 IST2021-11-07T16:13:10+5:302021-11-07T16:13:10+5:30

Deliberate decision to pull out of Carlyle deal, didn't want legal battle: PNB Housing | कार्लाइल सौदे से हटने का फैसला सोच-समझकर, कानूनी लड़ाई नहीं चाहते थे : पीएनबी हाउसिंग

कार्लाइल सौदे से हटने का फैसला सोच-समझकर, कानूनी लड़ाई नहीं चाहते थे : पीएनबी हाउसिंग

नयी दिल्ली, सात नवंबर पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरदयाल प्रसाद ने कहा कि कंपनी ने कार्लाइल की अगुवाई में 4,000 करोड़ रुपये के सौदे से पीछे हटने का फैसला सोच-समझकर किया है। उन्होंने कहा कि हम लंबी कानूनी लड़ाई में नहीं फंसना चाहते थे, क्योंकि इससे हम कर्ज देने के कारोबार से भटक सकते थे।

पिछले महीने कंपनी ने कहा कि उसने कार्लाइल के नेतृत्व में 4,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश सौदे पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है क्योंकि कानूनी लड़ाई कंपनी और उसके हितधारकों के सर्वोत्तम हित में नहीं होगी।

इस सौदे को 31 मई को अंतिम रूप दिया गया था। इसके तुरंत बाद यह निवेशकों को दिए जा रहे शेयरों के मूल्यांकन के संबंध में विवाद में फंस गया। बाद में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के हस्तक्षेप से यह मामला प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) तक पहुंच गया।

प्रसाद ने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘अगर आप इसे देखें, तो कुछ भी गलत नहीं है। हमने सेबी की नीति, एलओडीआर निर्देशों का पालन किया है, हमने सब कुछ करने की कोशिश की। यह केवल स्पष्टीकरण का मामला था। लेकिन कानूनी मंजूरी में बाधाओं के कारण यह एक लंबी प्रक्रिया की तरह लग रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deliberate decision to pull out of Carlyle deal, didn't want legal battle: PNB Housing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे