Yashobhoomi Convention Center: कैश फ्लो समिट 2025 में जुटे 10000 उद्यमी?, हर बिजनेस की लाइफलाइन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2025 14:00 IST2025-03-24T13:59:58+5:302025-03-24T14:00:37+5:30
उद्यमियों को नकदी-समृद्ध, आत्मनिर्भर और स्केलेबल व्यवसाय बनाने के लिए सशक्त बनाना होगा।

file photo
नई दिल्लीः राजधानी के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को आयोजित "कैश फ्लो समिट 2025" में भारत के 10,000 से अधिक उद्यमियों ने हिस्सा लिया। उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य होस्ट और कैश फ्लो कोच जगमोहन सिंह ने “लाभदायक और कैश-रिच व्यवसाय चलाने” के लिए जरूरी उपायों पर बात की। उन्होंने कहा कि भारत का विकास उसके व्यावसायिक समुदाय की ताकत में निहित है। कैश फ्लो हर बिजनेस की लाइफलाइन है। इसलिए उद्यमियों को नकदी-समृद्ध, आत्मनिर्भर और स्केलेबल व्यवसाय बनाने के लिए सशक्त बनाना होगा।
सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन वित्तीय रूप से निडर भारत बनाने का एक आंदोलन है। सम्मेलन में टाटा मोटर्स के पूर्व एमडी रविकांत, मिराए एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स इंडिया के सीईओ स्वरूप मोहंती समेत उद्योग जगत के कई दिग्गजों ने संबोधित किया और कैश फ्लो रणनीति और वित्तीय नेतृत्व पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
सत्र के दौरान व्यवसाय मालिकों के लिए कैश फ्लो मास्टरी फ्रेमवर्क,कैश-रिच व्यवसाय बनाने के लिए 7 कदम, व्यवसाय के कैश फ्लो का पूर्वानुमान, नियंत्रण और वृद्धि करने के उपाय, कैश फ्लो प्रबंधन में बड़ी गलतियां, वित्तीय स्वतंत्रता के लिए सिस्टम-संचालित व्यवसाय बनाने का तरीका जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
लाभदायक और नकदी-समृद्ध व्यवसाय बनाने की चाह रखने वाले उद्यमियों के लिए यह सम्मेलन एक शक्तिशाली मंच साबित हुआ। कैश फ्लो समिट 2025 का आयोजन भारत के नंबर 1 कैश फ्लो विशेषज्ञ जगमोहन सिंह और उनकी कंपनी जेएसए ने किया था। जगमोहन सिंह ने कैश फ्लो विशेषज्ञता, एफसी21 और कैश फ्लो हेल्पलाइन जैसे अपने प्रमुख कार्यक्रमों के जरिये वित्तीय स्पष्टता और सफलता के मार्गदर्शन से हजारों उद्यमियों का जीवन बदला है।