शराब पर टैक्स बढ़ाने के बाद दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए, जानें नई कीमतें

By निखिल वर्मा | Updated: May 5, 2020 10:40 IST2020-05-05T10:18:10+5:302020-05-05T10:40:53+5:30

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया जबकि डीजल पर भारी इजाफा किया है। डीजल पर पहले 16.75 फीसदी वैट लगता था और अब उसकी जगह 30 फीसदी लगेगा।

Delhi Government increases VAT on petrol diesel afterspecial corona fee on liquor | शराब पर टैक्स बढ़ाने के बाद दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए, जानें नई कीमतें

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सभी राज्य सरकारों को राजस्व जुटाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हैदिल्ली सरकार ने राजस्व में बढ़ोत्तरी करने के लिए पहले शराब और अब फिर पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया है

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। एएनआई के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल पर 1.67 रुपये और डीजल पर 7.10 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है। वहीं दिल्ली में आज से शराब की कीमतें ज्यादा होंगी क्योंकि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क” लगा दिया है। सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा।

 इंडियन ऑयल कारपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये और डीजल की कीमत 62.29 रुपये प्रति लीटर है। बढ़े हुए वैट के बाद अब पेट्रोल 71.26 रुपये और डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

Web Title: Delhi Government increases VAT on petrol diesel afterspecial corona fee on liquor

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे