शराब पर टैक्स बढ़ाने के बाद दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए, जानें नई कीमतें
By निखिल वर्मा | Updated: May 5, 2020 10:40 IST2020-05-05T10:18:10+5:302020-05-05T10:40:53+5:30
दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया जबकि डीजल पर भारी इजाफा किया है। डीजल पर पहले 16.75 फीसदी वैट लगता था और अब उसकी जगह 30 फीसदी लगेगा।

लोकमत फाइल फोटो
दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। एएनआई के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल पर 1.67 रुपये और डीजल पर 7.10 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है। वहीं दिल्ली में आज से शराब की कीमतें ज्यादा होंगी क्योंकि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क” लगा दिया है। सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा।
Delhi Government increases VAT on petrol from 27% to 30%, and on diesel from 16.75 % to 30%. Price of petrol increased by Rs 1.67 & diesel by Rs 7.10 pic.twitter.com/AzcZgYAvZ1
— ANI (@ANI) May 5, 2020
इंडियन ऑयल कारपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये और डीजल की कीमत 62.29 रुपये प्रति लीटर है। बढ़े हुए वैट के बाद अब पेट्रोल 71.26 रुपये और डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।