Delhi CM Atishi Announces: त्योहार से पहले तोहफा?, अकुशल श्रमिक, अर्ध-कुशल और कुशल श्रमिक के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी, सीएम आतिशी ने की घोषणा
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 25, 2024 17:36 IST2024-09-25T17:11:55+5:302024-09-25T17:36:42+5:30
Delhi CM Atishi Announces: दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि यदि आप देश में प्रदान की जाने वाली न्यूनतम मजदूरी को देखें, तो आप देखेंगे कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने सबसे अधिक मजदूरी प्रदान की है।

photo-ani
Delhi CM Atishi Announces: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने त्योहार से पहले श्रमिक वर्ग को तोहफा दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अकुशल श्रमिकों के लिए 18,066 रुपये, अर्ध-कुशल के लिए 19,929 रुपये और कुशल श्रमिकों के लिए 21,917 रुपये न्यूनतम वेतन की घोषणा कर दी। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि यदि आप देश में प्रदान की जाने वाली न्यूनतम मजदूरी को देखें, तो आप देखेंगे कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने सबसे अधिक मजदूरी प्रदान की है। गरीबों-दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाले मजदूर, प्लंबर आदि को न्यूनतम मजदूरी मिलती है।
VIDEO | "Apart from the basic amenities of good electricity, water, schools and hospitals, Delhi government has done a historic job which was not possible in the entire nation, that is, to provide highest minimum wages. If you look at the minimum wages provided in the country,… pic.twitter.com/6lfIijXrUa
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रभार संभालने के बाद अपनी पहली प्रेसवार्ता में आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार ने शहर में मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन लागू किया है, जो देश में ‘‘सबसे अधिक’’ है।
उन्होंने भाजपा पर ‘‘गरीब विरोधी’’ होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि भाजपा द्वारा शासित राज्यों में न्यूनतम वेतन ‘‘दिल्ली में दिये जा रहे वेतन का आधा है।’’ आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने न केवल अदालत के माध्यम से न्यूनतम वेतन लागू किया, बल्कि भाजपा द्वारा खड़ी की गईं ‘‘बाधाओं’’ के बावजूद हर साल दो बार इसमें संशोधन भी सुनिश्चित किया।
Delhi CM Atishi announces Rs 18,066 minimum wage for unskilled, Rs 19,929 for semi-skilled, and Rs 21,917 for skilled workers
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2024
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि शोषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने न्यूनतम मजदूरी को ऐतिहासिक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। अच्छी बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं के अलावा दिल्ली सरकार ने एक ऐतिहासिक काम किया है जो पूरे देश में संभव नहीं था, वह है सबसे ज्यादा न्यूनतम मजदूरी देना।