लाइव न्यूज़ :

दिल्लीः दो बिजनेसमैन पर 201 करोड़ रुपये टैक्स चुराने का आरोप, GST अधिकारियों ने किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 2, 2018 16:36 IST

बयान में कहा गया है कि विभिन्न जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी। इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और सबूत बरामद किये गये। जांच के दौरान पता चला कि कारोबारियों ने फर्जी चालान जारी करने के लिये कई कंपनियां बना रखी थी।

Open in App

नई दिल्ली, 02 अगस्तः माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने शहर के दो कारोबारियों को 201 करोड़ रुपये की कर चोरी में गिरफ्तार किया। इन कारोबारियों ने माल की वास्तविक आपूर्ति के बिना ही फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट चालान जारी किये। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि केंद्रीय जीएसटीदिल्ली पश्चिम आयुक्त कार्यालय ने रोहिणी के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया। ये दोनों 201 करोड़ रुपये की कर चोरी में शामिल हैं। 

बयान में कहा गया है कि विभिन्न जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी। इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और सबूत बरामद किये गये। जांच के दौरान पता चला कि कारोबारियों ने फर्जी चालान जारी करने के लिये कई कंपनियां बना रखी थी। मामले में जांच की जा रही है और कर चोरी की राशि और बढ़ने की संभावना है।

इधर, जीएसटी के तहत जुलाई माह में कर संग्रह बढ़कर 96,483 करोड़ रुपये हो गया। जून में जीएसटी वसूली 95,610 करोड़ रुपये रही थी। वित्त मंत्रालय के यहां जारी वक्तव्य के अनुसार जुलाई माह में कुल मिलाकर 66 लाख बिक्री रिटर्न जीएसटीआर 3बी दाखिल किये गये जबकि इससे पिछले महीने जून में 64.69 लाख जीएसटीआर 3बी दाखिल किये गये थे। 

वक्तव्य के अनुसार जुलाई में कुल जीएसटी राजस्व प्राप्ति 96,483 करोड़ रुपये रही। कुल प्राप्ति में केन्द्रीय जीएसटी 15,877 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी के तहत 22,293 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी में 49,951 करोड़ रुपये और उपकर में 8,362 करोड़ रुपये प्राप्त हुये। उपकर में 794 करोड़ रुपये आयात पर जुटाये गये। 

इसमें कहा गया है, ‘‘यह (राजस्व प्राप्त) मोटे तौर पर उम्मीद के अनुरूप रही है।’’ वक्तव्य में कहा गया है कि इसके साथ ही अप्रैल से मई 2018 अवधि के लिये 3,899 करोड़ रुपये राज्यों को राजस्व क्षतिपूर्ति के तौर पर जारी किये गये।

जीएसटी परिषद ने हाल ही में अपनी बैठक में 88 वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम की थी। जुलाई माह के जीएसटी संग्रह के आंकड़ों में इस कटौती का प्रभाव शामिल नहीं है। परिषद ने कई टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं जैसे वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, फ्रिज, 1,000 रुपये तक के जूतों, रंग रोगन और सेनटरी नेपकिंस सहित कई वस्तुओं पर जीएसटी दर में कटौती की घोषणा की है। यह कटौती 27 जुलाईसे प्रभाव में आई है। बहरहाल, जुलाई के जीएसटी प्राप्ति आंकड़ों में तमाम वस्तुओं पर की गई जीएसटी कटौती का प्रभाव अभी नहीं दिखाई दिया है। देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

टॅग्स :दिल्लीजीएसटी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?