Delhi Budget 2024: स्वास्थ्य बजट में इस बार 11 फीसद की कटौती, दिल्ली के लिए वित्त मंत्री ने 8685 करोड़ रुपए किए आवंटित
By आकाश चौरसिया | Published: March 4, 2024 01:38 PM2024-03-04T13:38:12+5:302024-03-04T13:45:07+5:30
दिल्ली विधानसभा में आज वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना 10वां बजट पेश कर रही हैं। मंत्री ने आज कुल 78,800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ने बजट में ये भी कहा कि दिल्ली के लोगों ने पिछले 10 साल में बड़े बदलाव को देखा है।
Delhi Budget 2024:दिल्ली विधानसभा में आज वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना 10वां बजट पेश किया। मंत्री ने आज कुल 78,800 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की। वित्त मंत्री ने बजट में ये भी कहा कि दिल्ली के लोगों ने पिछले 10 साल में बड़े बदलाव को देखा है। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली वालों ने निराशा से आशा तक का सफर तय किया है। उन्होंने ये भी बताया कि दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय अब 4.62 लाख पहुंच गई है।
Presenting the @ArvindKejriwal Govt’s 10th Budget for 2024-25 in the Delhi Vidhan Sabha | LIVE #KejriwalKaRamRajyahttps://t.co/lyOLvjWVnF
— Atishi (@AtishiAAP) March 4, 2024
दिल्ली के स्वास्थ्य बजट में लगभग 11 (10.84%) फीसदी की कटौती की गई है। पिछले वित्त वर्ष के 9742 करोड़ के मुकाबले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट 1057 करोड़ घटाकर 8685 करोड़ कर दिया है। 194 करोड़ नई एंबुलेंस की खरीद के लिए निर्धारित किया गया है। 80 करोड़ रुपए दिल्ली आरोग्य कोष के तहत रोगियों को मुफ्त इलाज के लिए निर्धारित किया है। 400 करोड़ रुपए नए अस्पताल बनाने के लिए। 658 करोड़ अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति के लिए।
#WATCH दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, "2014-15 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपए थी और पिछले दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी करीब ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गए है। 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपए थी और 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई… pic.twitter.com/DM2u8JG1EA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
212 करोड़ मोहल्ला क्लीनिक के जरिए इलाज उपलब्ध कराने के लिए, 6215 करोड़ रुपए अस्पतालों में बेहतरीन व्यवस्था बनाने के लिए दिए गए हैं। बजट में दिल्ली के अस्पालों को बजट का वितरण, लोकनायक अस्पताल के लिए 719 करोड़ रुपये, जीटीबी अस्पताल के लिए 497 करोड़ रुपये, जीबी पंत के लिए 490 करोड़ रुपये डीडीयू अस्पताल के लिए 352 करोड़ रुपये, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के लिए 350 करोड़ रुपये और अंबेडकर अस्पताल के लिए 291 करोड़ का रुपये बजट दिया गया।