दीपक दास ने महालेखा नियंत्रक का पदभार संभाला

By भाषा | Updated: August 1, 2021 17:04 IST2021-08-01T17:04:19+5:302021-08-01T17:04:19+5:30

Deepak Das takes over as Controller General of Accounts | दीपक दास ने महालेखा नियंत्रक का पदभार संभाला

दीपक दास ने महालेखा नियंत्रक का पदभार संभाला

नयी दिल्ली, एक अगस्त वित्त मंत्रालय ने कहा कि सिविल लेखा सेवा के अधिकारी दीपक दास ने रविवार को व्यय विभाग के तहत महालेखा नियंत्रक (सीजीए) का पदभार संभाल लिया।

1986 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) के अधिकारी दास पूर्व में विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन, तथा उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभागों जैसे मंत्रालयों में विभिन्न स्तरों पर महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं।

उन्होंने भारी उद्योग, वाणिज्य, कृषि, सड़क परिवहन, राजमार्ग और गृह मामलों के विभागों के साथ-साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर तथा सीमा शुल्क विभाग में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीजीए का प्रभार संभालने से पहले वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में प्रधान मुख्य लेखा नियंत्रक थे, जहां वह प्रत्यक्ष कर संग्रह, रिपोर्टिंग और रसीद लेखांकन से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी संचालित पहलों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे।

दास सीजीए का पद संभालने वाले 25वें अधिकारी हैं। सीजीए लेखा मामलों पर केंद्र सरकार का प्रधान सलाहकार होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deepak Das takes over as Controller General of Accounts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे