पीपीएफ, डाकघर, सुकन्या समृद्धि योजना और एनएससी पर आ गया फैसला?, लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 30, 2025 18:07 IST2025-09-30T17:59:08+5:302025-09-30T18:07:09+5:30
विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (तीसरी तिमाही) के लिए अपरिवर्तित रहेंगी: सरकारी अधिसूचना।

सांकेतिक फोटो
नई दिल्लीः सरकार ने लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रखीं हैं। सरकार ने 1 अक्टूबर, 2025 से शुरू होने वाली लगातार सातवीं तिमाही के लिए पीपीएफ और एनएससी सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की तिमाही के लिए पीपीएफ और एनएससी सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार सातवीं तिमाही है जब लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को यथावत रखा गया है।
STORY | Govt keeps interest rates on small savings schemes unchanged
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2025
The government left interest rates unchanged for various small savings schemes, including PPF and NSC, for the seventh straight quarter beginning October 1, 2025.
READ | https://t.co/aN3bs8orI1pic.twitter.com/Kdqhjwsned
small savings schemes: कोई राहत नहीं-
सुकन्या समृद्धि योजनाः 8.2 प्रतिशत
सावधि जमाः 7.1 प्रतिशत
सार्वजनिक भविष्य निधिः 7.1 प्रतिशत
डाकघर बचत जमा योजनाः 4.0 प्रतिशत
किसान विकास पत्रः 7.5 प्रतिशत
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्रः 7.7 प्रतिशत
मासिक आय योजनाः 7.4 प्रतिशत।
सरकार ने मंगलवार को एक अक्टूबर, 2025 से शुरू होने वाली तिमाही के लिए पीपीएफ और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। यह लगातार सातवीं तिमाही है जब लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों को यथावत रखा गया है।
वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (एक अक्टूबर, 2025 से 31 दिसंबर, 2025) के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (एक जुलाई, 2025 से 30 सितंबर, 2025) के लिए अधिसूचित दरों पर बनी रहेंगी।’’ अधिसूचना के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।
जबकि तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज चालू तिमाही में मौजूदा 7.1 प्रतिशत पर बरकरार रहेगा। नौकरीपेशा में लोकप्रिय लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और डाकघर बचत जमा योजनाओं की ब्याज दरें भी क्रमशः 7.1 प्रतिशत और चार प्रतिशत पर बरकरार हैं। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और निवेश 115 महीनों में परिपक्व होगा।
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर अक्टूबर-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत पर बनी रहेगी। जुलाई-सितंबर तिमाही की तरह, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान भी मासिक आय योजना में निवेश पर 7.4 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
इसके साथ ही, मुख्य रूप से डाकघरों और बैंकों द्वारा संचालित लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को लगातार सातवीं तिमाही में अपरिवर्तित रखा गया है। सरकार ने पिछली बार 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं के ब्याज में बदलाव किए थे। सरकार हर तिमाही लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की अधिसूचना जारी करती है।