डिंबेचर न्यासी डिजिटल सोने के लिए न्यासी के तौर पर काम नहीं कर सकते: सेबी

By भाषा | Updated: November 3, 2021 22:45 IST2021-11-03T22:45:30+5:302021-11-03T22:45:30+5:30

Debenture trustees cannot act as trustees for digital gold: SEBI | डिंबेचर न्यासी डिजिटल सोने के लिए न्यासी के तौर पर काम नहीं कर सकते: सेबी

डिंबेचर न्यासी डिजिटल सोने के लिए न्यासी के तौर पर काम नहीं कर सकते: सेबी

नयी दिल्ली, तीन नवंबर पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बुधवार को कहा कि डिबेंचर न्यासियों को डिजिटल सोने जैसे अनियमित उत्पादों के लिए न्यासी (ट्रस्टी) के तौर पर काम करने की मंजूरी नहीं है।

इससे पहले, नियामक ने निवेश सलाहकारों और शेयर ब्रोकरों को डिजिटल सोने में कारोबार करने से रोक दिया था।

सेबी के संज्ञान में आया था कि कुछ पंजीकृत डिबेंचर न्यासी डिजिटल सोने के लिए न्यासी के रूप में काम करने जैसे अनियमित उत्पाद संबंधित गतिविधियों में शामिल हैं। इसके बाद नियामक ने ये निर्देश जारी किए।

पूंजी बाजार नियामक ने कहा कि डिजिटल सोने जैसे अनियमित उत्पादों से संबंधित गतिविधियां सेबी (डिबेंचर न्यासी) नियमों के प्रावधानों के अनुरूप नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Debenture trustees cannot act as trustees for digital gold: SEBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे