1407 करोड़ रुपये में डील डन?, ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी डेल्हीवरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2025 21:51 IST2025-04-05T21:50:30+5:302025-04-05T21:51:15+5:30

गुरुग्राम स्थित ईकॉम एक्सप्रेस का कारोबार वित्त वर्ष 2023-24 में 2,607.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसके एक साल पहले यह 2,548.1 करोड़ रुपये था।

Deal done Rs 1407 crore Delhivery to acquire Ecom Express Limited | 1407 करोड़ रुपये में डील डन?, ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी डेल्हीवरी

file photo

Highlightsनियामकीय सूचना के मुताबिक, यह सौदा अगले छह महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।शेयर पूंजी के कम-से-कम 99.4 प्रतिशत मूल्य के बराबर शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

नई दिल्लीः लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता डेल्हीवरी लिमिटेड ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए करीब 1,407 करोड़ रुपये नकद राशि में ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड का अधिग्रहण करने की शनिवार को घोषणा की। कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसने करीब 1,407 करोड़ रुपये नकद में ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड में उसके शेयरधारकों से नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। डेल्हीवरी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने ‘‘अधिकतम 1,407 करोड़ रुपये की खरीद के लिए ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड की जारी और चुकता शेयर पूंजी के कम-से-कम 99.4 प्रतिशत मूल्य के बराबर शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।’’ निदेशक मंडल ने कंपनी, ईकॉम एक्सप्रेस और उसके शेयरधारकों के बीच शेयर खरीद समझौते के निष्पादन और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के निष्पादन को मंजूरी दे दी है। नियामकीय सूचना के मुताबिक, यह सौदा अगले छह महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

गुरुग्राम स्थित ईकॉम एक्सप्रेस का कारोबार वित्त वर्ष 2023-24 में 2,607.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसके एक साल पहले यह 2,548.1 करोड़ रुपये था। डेल्हीवरी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी साहिल बरुआ ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था को लागत दक्षता, गति और लॉजिस्टिक की पहुंच में निरंतर सुधार की जरूरत है।

हमारा मानना ​​है कि यह अधिग्रहण हमें बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, नेटवर्क और लोगों में निरंतर साहसिक निवेश के माध्यम से दोनों कंपनियों के ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में सक्षम बनाएगा।’’ ईकॉम एक्सप्रेस के संस्थापक के सत्यनारायण ने इस अधिग्रहण पर कहा, ‘‘डेल्हीवरी भारत के अग्रणी लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाताओं में से एक है। उसके पास बड़े पैमाने पर परिचालन के लाभ हैं और यह ईकॉम एक्सप्रेस के विकास के अगले चरण के लिए आदर्श शेयरधारक होगा।’’

Web Title: Deal done Rs 1407 crore Delhivery to acquire Ecom Express Limited

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे