डेटा संरक्षण विधेयक से कानूनी ढांचा होगा मजबूतः वैष्णव

By भाषा | Updated: November 23, 2021 21:06 IST2021-11-23T21:06:14+5:302021-11-23T21:06:14+5:30

Data Protection Bill will strengthen legal framework: Vaishnav | डेटा संरक्षण विधेयक से कानूनी ढांचा होगा मजबूतः वैष्णव

डेटा संरक्षण विधेयक से कानूनी ढांचा होगा मजबूतः वैष्णव

नयी दिल्ली, 23 नवंबर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निजता की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए मंगलवार को कहा कि प्रस्तावित डेटा संरक्षण विधेयक से निजता से संबंधित कानूनी ढांचा और मजबूत होगा।

वैष्णव ने 'आधार' पर आयोजित एक कार्यशाला में कहा कि प्रस्तावित विधेयक के कुछ प्रावधानों को लेकर जताई जा रही चिंताओं पर संसद की संयुक्त समिति ने गौर किया है। उन्होंने कहा, ‘‘संसदीय समिति अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करेगी। उसके बाद ही इस पर कोई टिप्पणी करनी चाहिए।’’

निजी डेटा संरक्षण विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति की सोमवार को हुई बैठक में रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया। हालांकि, इस रिपोर्ट से कुछ विपक्षी दलों के सांसदों ने कथित तौर पर असहमति भी जताई है।

इस बारे में पूछे जाने पर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने यह जरूर कहा कि सरकार देश के नागरिकों एवं निवासियों की निजता को सुरक्षित रखने के लिए 'बेहद प्रतिबद्ध' है।

उन्होंने कहा कि पहले आधार संख्या को लेकर भी निजता से जुड़ी चिंताएं जताई गई थीं लेकिन उनका भी समाधान किया जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘डेटा संरक्षण विधेयक से निजता संबंधी कानूनी ढांचे को और मजबूती मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Data Protection Bill will strengthen legal framework: Vaishnav

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे