डाबर का पर्यावरण-अनुकूल पैकेजिंग को बढ़ावा

By भाषा | Updated: June 24, 2021 22:22 IST2021-06-24T22:22:21+5:302021-06-24T22:22:21+5:30

Dabur promotes eco-friendly packaging | डाबर का पर्यावरण-अनुकूल पैकेजिंग को बढ़ावा

डाबर का पर्यावरण-अनुकूल पैकेजिंग को बढ़ावा

नयी दिल्ली, 24 जून डाबर इंडिया लिमिटेड ने अपने टूथपेस्ट ब्रांड डाबर रेड पेस्ट से कागज के कार्टन हटाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। डाबर ने आज रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर पेपर कार्टन की जगह डाबर रेड टूथपेस्ट की पर्यावरण अनुकूल पैकेजिंग करेगी।

कंपनी की यह पहल उसके टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल कार्य को अंजाम देने का हिस्सा है।

एक साझा बयान के अनुसार, कंपनी ने डाबर रेड पेस्ट से कागज के डिब्बों को हटाने के लिए एक पायलट पहल शुरू की है और रिलायंस रिटेल के साथ एक संयुक्त पहल में प्रमुख आधुनिक व्यापार आउटलेट में एक नई पर्यावरण के अनुकूल पैकेजिंग शुरू की जा रही है।

बाहरी कार्टन हटाने से बचने वाले कागज का उपयोग नोटबुक बनाने में किया जाएगा और चाइल्ड राइट्स एंड यू (सीआरवाई) के द्वारा यह कॉपियां जरूरतमंद बच्चों को मिलेंगी।

डाबर इंडिया लिमिटेड के विपणन प्रमुख (ओरल केयर) हरकवल सिंह ने कहा, “इस प्रयास के साथ ही डाबर रेड पेस्ट ने ‘क्राय’ के साथ मिलकर एक अनोखा प्रचार अभियान “ कार्टन का परित्याग करें, मुझे मेरा भविष्य दें’” भी शुरु किया है। कंपनी पेपर कार्टन हटाने के बाद जो भी कागज बचेगा, उसका उपयोग नोटबुक बनाने में करेगी, जो 1 लाख 20 हजार से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों को बांटी जाएंगी। हमें उम्मीद है कि इस प्रयास के तहत हम सालभर में 150 टन कागज बचाने में सफल होंगे और पर्यावरण से कचरा दूर रख पाएंगे।”

रिलायंस रिटेल के सीईओ-ग्रॉसरी दामोदर माल ने कहा, ‘’हम डाबर के साथ मिलकर एक स्मार्ट तरीके से काम करते हुए पेपर के उपयोग को कम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। सुपरमार्केट और सुपर ऐप के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहक जागरूक हैं और ऐसे पर्यावरण हितैषी प्रयासों को सहयोग देने के लिए तत्पर हैं।’’

इसके अलावा, डाबर इंडिया एक आउटर पेपर कार्टन-फ्री लो यूनिट प्राइस पैक पेश कर रहा है, जो विशेष रूप से ग्रामीण बाजारों के लिए बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dabur promotes eco-friendly packaging

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे