मजबूत बिक्री से डाबर इंडिया का पहली तिमाही का मुनाफ़ा 28 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: August 3, 2021 17:32 IST2021-08-03T17:32:25+5:302021-08-03T17:32:25+5:30

Dabur India Q1 profit up 28% on strong sales | मजबूत बिक्री से डाबर इंडिया का पहली तिमाही का मुनाफ़ा 28 प्रतिशत बढ़ा

मजबूत बिक्री से डाबर इंडिया का पहली तिमाही का मुनाफ़ा 28 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, तीन अगस्त एफएमसीजी उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया लि. ने मंगलवार को बताया कि मजबूत घरेलू बिक्री से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 28.42 प्रतिशत बढ़कर 438.30 करोड़ रुपये हो गया।

डाबर इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 341.30 करोड़ रुपये का था।

इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 31.89 प्रतिशत बढ़कर 2,611.54 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,979.98 करोड़ रुपये थी।

डाबर इंडिया एक बयान में कहा, ‘‘प्रमुख ब्रांड में लगातार निवेश, वितरण में वृद्धि तथा लागत प्रबंधन के लिए एक संरचनात्मक और संतुलित दृष्टिकोण से कंपनी को कोविड की दूसरी से लहर से निपटने में मदद मिली।’’

डाबर इंडिया के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी ने आपूर्ति में न्यूनतम बाधाएं सुनिश्चित करने के लिए आपूर्ति श्रृंखला को व्यवस्थित बनाने और अधिक बिक्री पर ध्यान केंद्रित किया।

कंपनी ने बताया कि जून, 2021 तिमाही के दौरान उसके विभिन्न श्रेणियों के कारोबार में बढ़ोतरी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dabur India Q1 profit up 28% on strong sales

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे