द. भारत में इलेक्ट्रिक तिपहिया की बिक्री के लिए ओमेगा सेकी का सीके मोटर्स से करार

By भाषा | Updated: December 7, 2020 15:20 IST2020-12-07T15:20:21+5:302020-12-07T15:20:21+5:30

D. Omega Seki ties up with CK Motors for sale of electric tricycles in India | द. भारत में इलेक्ट्रिक तिपहिया की बिक्री के लिए ओमेगा सेकी का सीके मोटर्स से करार

द. भारत में इलेक्ट्रिक तिपहिया की बिक्री के लिए ओमेगा सेकी का सीके मोटर्स से करार

नयी दिल्ली, सात दिसंबर ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने दक्षिण भारत में अपनी समूची तिपहिया श्रृंखला की बिक्री और सेवा के लिए सीके मोटर्स के साथ गठजोड़ किया है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि यह भागीदारी तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी के लिए की गई है।

ओमेगा सेकी का इरादा इस भागीदारी के जरिये लक्षित शहरों पर ध्यान केंद्रित करने का है। कंपनी भविष्य में अपनी इलेकट्रिक वाहन विस्तार योजना के तहत इन शहरों में उतरने का इरादा रखती है।

वहीं सीके मोटर्स का 2022 के अंत तक दक्षिण भारत के राज्यों में और डीलरशिप खोलने तथा नेटवर्क के विस्तार का है।

सीके मोटर्स पहले चरण के तहत तमिलनाडु, पुडेचेरी, कर्नाटक और केरल के प्रमुख शहरों मसलन चेन्नई, कोयम्बटूर, कुड्डालोर, तिरुपुर, मदुरै, बेंगलुरु, मेंगलूर, मैसूर, दावणगेरे, हुबली, बेलगाम ओर मनारकुड में 13 शोरूम खोलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: D. Omega Seki ties up with CK Motors for sale of electric tricycles in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे