कंपनियों का अस्थायी अस्पताल बनाने पर होने वाला खर्च सीएसआर गतिविधियां: सरकार

By भाषा | Updated: April 22, 2021 21:28 IST2021-04-22T21:28:35+5:302021-04-22T21:28:35+5:30

CSR activities for companies to build temporary hospitals: Govt | कंपनियों का अस्थायी अस्पताल बनाने पर होने वाला खर्च सीएसआर गतिविधियां: सरकार

कंपनियों का अस्थायी अस्पताल बनाने पर होने वाला खर्च सीएसआर गतिविधियां: सरकार

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनियां अस्थायी अस्पतालों और कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिये अस्थायी सुविधाओं पर जो खर्च कर रही हैं, उसे सीएसआर (कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी) गतिविधियों की श्रेणी में रखा जाएगा।

कंपनी कानून के तहत लाभ कमाने वाली कंपनियों को अपने तीन साल के औसत शुद्ध लाभ का 2 प्रतिशत सीएसआर गतिविधियों पर खर्च करना है।

कॉरपोरेटे कार्य मंत्रालय ने एक बृहस्पतिवार को एक परिपत्र में कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि अस्थायी अस्पताल और अस्थायी कोविड देखभाल सुविधाओं की स्थापना के लिए सीएसआर मद का खर्च पात्र सीएसआर गतिविधियां हैं।’’

मंत्रालय ने यह परिपत्र ऐसे समय में जारी किया है जब देश भर में कोरोनो वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और उसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। कई जगहों पर मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CSR activities for companies to build temporary hospitals: Govt

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे