Shiba Inu Coin: 24 घंटे में इस क्रिप्टोकरेंसी में आया 45 प्रतिशत का उछाल, जानिए क्या है वजह

By विनीत कुमार | Updated: October 5, 2021 13:18 IST2021-10-05T13:11:26+5:302021-10-05T13:18:07+5:30

क्रिप्टोक्यूरेंसी की दुनिया में शिबा इनु कॉइन (SHIB) नई सनसनी बन कर उभरा है। हाल में इस क्रिप्टो के मूल्य में काफी तेज वृद्धि देखी गई है। पिछले 24 घंटे में ही 45 प्रतिशत का उछाल आया है।

Crypto Shiba Inu Coin SHIB Jumps 45 percent In last 24 | Shiba Inu Coin: 24 घंटे में इस क्रिप्टोकरेंसी में आया 45 प्रतिशत का उछाल, जानिए क्या है वजह

Shiba Inu Coin में 24 घंटे में 45 प्रतिशत का उछाल

क्रिप्टोक्यूरेंसी बाजार में शिबा इनु कॉइन (SHIB) ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। SHIB ने पिछले करीब 24 घंटे में 45 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है।

SHIB टोकन मंगलवार तक 0.00001264 डॉलर पर कारोबार कर रहा था जबकि इसका मार्केट कैप 4,987,163,972 डॉलर था, जो सोमवार से करीब 49 प्रतिशत तक बढ़ गया है।  वहीं, सभी प्रमुख क्रिप्टोक्यूरेंसी की कीमतें सोमवार को नीचे जाती रहीं और कुछ दूसरे कॉइन की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई।

SHIB टोकन के बनाने वालों ने इसे डॉजकॉइन से प्रेरणा लेकर बनाया है। इसके टोकन को रखने वाले एक बड़े समुदाय द्वारा इसका समर्थन किया जाता रहा है और साथ ही रेडिट और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर इसके लिए खूब प्रचार भी किया जाता है।

SHIB में क्यों आ रहा है उछाल?

दरअसल, क्रिप्टो की दुनिया बहुत ही अस्थिर और अप्रत्याशित है। ऐसा कई बार होता है जब कोई क्रिप्टो बिना किसी वजह से शीर्ष पर चला जाता है। हालांकि, इस बार SHIB के मूल्यों में उछाल के पीछे टेस्ला के सीईओ और डॉजकॉइन में निवेशक एलन मस्क का ट्वीट माना जा रहा है।

मस्क ने हाल में अपने नए पालतू कुत्ते 'फ्लोकी' की एक तस्वीर साझा की थी। इसके बाद कॉइन की कीमत बहुत ही कम समय में आसमान छू गई थी। इसके बाद सोमवार को मस्क ने 'फ्लोकी फ्रंकपप्पी' कैप्शन के साथ कुत्ते की एक और तस्वीर ट्वीट की जिससे टोकन की कीमतों में अचानक उछाल आया।

डॉजकॉइन की लोकप्रियता में जब से कमी आने लगी है, कई यूजर्स शिबा इनु कॉइन को बढ़ावा देने में लगे हैं। ऐलन मस्क भी इसका एक उदाहरण हैं।

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि बिना किसी बड़े कारण के टोकन की कीमतों में इस तरह अचानक वृद्धि होती है तो ये निवेश के लिए ठीक नहीं है। कई प्रमुख निवेशकों ने कॉइन के मूल्य में वृद्धि की भविष्यवाणी की है, लेकिन एक वर्ष में इसमें केवल $0.00018 तक की उछाल की संभावना जताई गई है। कोई भी प्रमुख क्रिप्टो बाजार विशेषज्ञ या फर्म ये सुझाव नहीं देता है कि कॉइन अगले तीन से चार वर्षों में 1 डॉलर तक पहुंच जाएगा।

Web Title: Crypto Shiba Inu Coin SHIB Jumps 45 percent In last 24

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे