क्रिप्टो बाजार में भूचाल, बिटक्वाइन में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट, एथेरियम भी 15 फीसदी से ज्यादा लुढ़का

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 4, 2021 21:53 IST2021-12-04T21:41:13+5:302021-12-04T21:53:57+5:30

क्रिप्टोबाजार में उथल-पुथल मची हुई थी। बिटक्वाइन समेत कई शीर्ष क्रिप्टोक्वायन के मूल्यों में तेज गिरावट देखने को मिली।

Crypto market update Bitcoin price down by a fifth Ethereum down by 15 percent | क्रिप्टो बाजार में भूचाल, बिटक्वाइन में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट, एथेरियम भी 15 फीसदी से ज्यादा लुढ़का

क्रिप्टो बाजार में भूचाल, बिटक्वाइन में बड़ी गिरावट

क्रिप्टोबाजार में शनिवार को खासी उथलपुथल मची रही। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन में अपने मूल्य के पांचवें हिस्से के बराबर की गिरावट हुई। 9.20 जीएमटी तक बिटक्वाइन में 12 प्रतिशत तक की गिरावट थी और वह 47,495 डॉलर (करीब 35.76 लाख) पर था। दिन में एक समय यह गिरावट करीब 22 प्रतिशत तक जा पहुंची थी।

क्रिप्टोक्यूरेंसी डेटा प्लेटफॉर्म Coingecko के मुताबिक इसके द्वारा ट्रैक किए गए 11,392 क्वायंस का बाजार पूंजीकरण लगभग 15% गिरकर 2.34 ट्रिलियन डॉलर हो गया। जबकि यह मूल्य पिछले महीने के 3 ट्रिलियन डॉलर को को पार कर गया था, जब बिटकॉइन ने 69,000 डॉलर (लगभग 51.96 लाख रुपये) की ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया था।

एक अन्य प्लेटफॉर्म कॉइनग्लास के डेटा से पता चलता है कि पिछले 24 घंटों में लगभग 1 बिलियन डॉलर मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी को लिक्वीडेट किया गया है। इसमें से ज्यादातर डिजिटल एक्सचेंज बिटफिनेक्स पर था।

वहीं, क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज EQONEX में हांगकांग स्थित एक्सचेंज बिक्री के प्रमुख जस्टिन डी'नेथन ने कहा कि यह कई निवेशकों के लिए इसे खरीदने का मौका है। उन्होंने कहा, 'जिन्होंने पहले महसूस किया होगा कि वे चूक गए हैं, उनके लिए यह मौका है। हम देख सकते हैं कि टीथर एक प्रीमियम पर खरीदा गया है। यह बताता है कि लोग क्रिप्टो स्पेस के भीतर नकदी के साथ तैयार हैं।'

बता दें बिटक्वाइन के अलावा क्रिप्टोबाजार के अन्य करेंसी में भी गिरावट देखने को मिली है। एथेरियम के दाम 13.73 प्रतिशत तक शनिवार को गिर गए। एक समय यह 15.9 फीसदी गिरकर 3,848.23 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। डॉजक्वाइन, पोल्काडॉट समेत कुछ अन्य शीर्ष करेंसी के मू्ल्य भी नीचे गिरे हैं। इस तरह क्रिप्टोकरेंसी के रेट में गिरावट के पीछे कई विशेषज्ञ दुनिया भर में बढ़ रहा कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप को मान रहे हैं।

Web Title: Crypto market update Bitcoin price down by a fifth Ethereum down by 15 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे