क्रिप्टो का बढ़ता क्रेज, दिल्ली के इस रेस्तरां में अब बिटकॉइन में कर सकते हैं बिल का पेमेंट, 20 प्रतिशत की मिलेगी छूट

By विनीत कुमार | Updated: October 6, 2021 11:02 IST2021-10-06T10:53:28+5:302021-10-06T11:02:12+5:30

दिल्ली के एक रेस्तरां में विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर अलग-अलग डिश उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही आप बिटकॉइन में यहां बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

Crypto currency News Now pay in this Delhi restaurant by Bitcoin transfer | क्रिप्टो का बढ़ता क्रेज, दिल्ली के इस रेस्तरां में अब बिटकॉइन में कर सकते हैं बिल का पेमेंट, 20 प्रतिशत की मिलेगी छूट

दिल्ली के रेस्तरां में बिटकॉइन में पेमेंट की सुविधा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित रेस्तरां ने शुरू किया बिटकॉइन में पेमेंट का विकल्प।बिटकॉइन से पेमेंट पर 20 प्रतिशत छूट का भी ऑफर, अन्य तरीकों से भी कर सकते हैं बिल का भुगतान।रेस्तरां ने अपने कई डिश के नाम भी विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर रखे हैं।

नई दिल्ली: हाल के दिनों में क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता दुनिया भर में बढ़ी है। कई लोग इसमें निवेश कर रहे हैं। भारत में भी क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज बढ़ रहा है। इस बीच दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक रेस्तरां ने अनोखी पहल शुरू की है।

इस रेस्तरां में अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर कई डिश हैं, जिसे आप ऑर्डर कर सकते हैं। यही नहीं, आप बिल का भुगतान भी पारंपरिक रुपये-पैसे से इतर बिटकॉइन ट्रांसफर करके कर सकते हैं।

कनॉट प्लेस के Ardor 2.1 रेस्तरां की पहल

दिल्ली के Ardor 2.1 नाम के रेस्तरां ने ये पहल शुरू की है। फाइनेंसियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रेस्तरां के मालिक सुवित कालरा ने बताया, 'क्रिप्टो एक अहम विषय बन रहा है। इसलिए हम भी इसे अपने तरीके से इसे एक्सप्लोर करना चाहते थे और यह समझना चाहते थे कि प्रयोग के संदर्भ में ये कैसे काम करता है। हम क्रिप्टो के माध्यम से भुगतान पर 20 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं। ग्राहक बिना किसी छूट के नकद, कार्ड या पेटीएम के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं। यहां खाने में बिटकॉइन टिक्का, सोलाना छोले भटूरे, पॉलीगॉन पिटा ब्रेड फलाफेल, एथेरियम बटर चिकन सहित और भी बहुत कुछ है।'

रेस्तरां को है बिटकॉइन वाले पहले ग्राहक का इंतजार

यहां थाली की कीमत 1,999 रुपये (टैक्स को छोड़कर) है। कालरा ने आगे बताया, 'यहां ऑर्डर देने के लिए पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया का इस्तेमाल हो रहा है। खाना ऑर्डर करने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है। यह एक मजेदार प्रयोग है।' हालांकि, रेस्तरा को अभी वह पहला ग्राहक नहीं मिला है, जिसने पेमेंट के लिए क्रिप्टो का विकल्प चुना हो। वैसे 100 से अधिक डिजिटल थालियां बेची जा चुकी हैं।

हालांकि कालरा भारत में क्रिप्टो नियमों से संबंधित चुनौतियों से भी अवगत है। उन्होंन कहा, 'चूंकि हम अपनी बैलेंस शीट पर क्रिप्टो को नहीं रख सकते हैं, इसलिए जो भी भुगतान आएगा, उसे भारतीय मुद्रा में बदला जाएगा। हम नियमों के किसी उलझन में नहीं पड़ना चाहते हैं। हम क्रिप्टो को खरीद और बेच नहीं रहे हैं और उनसे मुनाफा भी नहीं कमा रहे हैं। हम नहीं जानते कि यह सफर कहां जाएगा। हो सकता है कि अगर ग्राहकों से पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं मिले तो आने वाले दिनों या हफ्तों में हम इस पर हंसेंगे और इसे भूल जाएंगे।'

Web Title: Crypto currency News Now pay in this Delhi restaurant by Bitcoin transfer

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे