जनवरी में देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन 3 फीसदी घटकर 92.88 लाख टन रह गया: रिपोर्ट
By भाषा | Updated: March 1, 2020 14:02 IST2020-03-01T14:02:05+5:302020-03-01T14:02:05+5:30
वर्ल्डस्टील की ताजा रिपोर्ट के अनुसार संघ को रिपोर्ट करने वाले 64 देशों का समीक्षाधीन महीने में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2.1 प्रतिशत बढ़कर 15.44 करोड़ टन पर पहुंच गया।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)
देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन जनवरी, 2020 में 3.26 प्रतिशत घटकर 92.88 लाख टन रह गया। विश्व इस्पात संघ (वर्ल्डस्टील) ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले साल समान महीने में देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन 95.91 लाख टन रहा था।
वर्ल्डस्टील की ताजा रिपोर्ट के अनुसार संघ को रिपोर्ट करने वाले 64 देशों का समीक्षाधीन महीने में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2.1 प्रतिशत बढ़कर 15.44 करोड़ टन पर पहुंच गया।
जनवरी में चीन का कच्चे इस्पात का उत्पादन 8.43 करोड़ टन रहा, जो एक साल पहले के समान महीने की तुलना में 7.2 प्रतिशत अधिक है।
जनवरी, 2020 में जापान का कच्चे इस्पात का उत्पादन 82 लाख टन रहा, जो जनवरी, 2019 की तुलना में 1.3 प्रतिशत कम है।
इसी तरह दक्षिण कोरिया का कच्चे इस्पात का उत्पादन 58 लाख टन रहा, जो एक साल पहले के समान महीने से आठ प्रतिशत कम है। वर्ल्डस्टील के सदस्यों का दुनिया के इस्पात उत्पादन में करीब 85 प्रतिशत का हिस्सा है।