अंतरराष्ट्रीय कोयले की कीमतों में वृद्धि के कारण संकट, तीन-चार दिन में ठीक हो जाएगी स्थिति: जोशी

By भाषा | Published: October 9, 2021 10:43 PM2021-10-09T22:43:17+5:302021-10-09T22:43:17+5:30

Crisis due to increase in international coal prices, situation will be fixed in 3-4 days: Joshi | अंतरराष्ट्रीय कोयले की कीमतों में वृद्धि के कारण संकट, तीन-चार दिन में ठीक हो जाएगी स्थिति: जोशी

अंतरराष्ट्रीय कोयले की कीमतों में वृद्धि के कारण संकट, तीन-चार दिन में ठीक हो जाएगी स्थिति: जोशी

नयी दिल्ली 09 अक्टूबर देश में बढ़ते कोयला संकट के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि कोयले की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि के कारण बिजली उत्पादन घटा है लेकिन यह स्थिति तीन-चार दिन में ठीक हो जायेगी।

उन्होंने एक किताब के अनावरण कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा कि देश के कई इलाकों में अत्यधिक वर्षा से भी बिजली उत्पादन संयत्रों में कोयले की कमी हुई है।

जोशी ने कहा, ‘‘हम अगर आप पिछले कई वर्षों से तुलना करेंगे तो सितंबर माह के दौरान कोयला का उत्पादन और आपूर्ति उच्चतम स्तर पर हुयी है और विशेष कर अक्टूबर महीने के दौरान। अगले तीन से चार दिनों में स्थिति ठीक हो जायेगी।’’

उन्होंने कहा कि आयातित कोयले की अंतरराष्ट्रीय कीमत अचानक से बढ़ गई है। आयातित कोयले का इस्तेमाल करने वाले बिजली संयंत्रों ने बिजली उत्पादन बंद कर दिया। उन्होंने उत्पादन बंद कर दिया है इसलिए बिजली उत्पादन का पूरा भार अब घरेलू कोयले पर है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अगले एक-दो दिनों में कोयले की उपलब्धता को लेकर 'पूरी जानकारी' साझा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crisis due to increase in international coal prices, situation will be fixed in 3-4 days: Joshi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे