439 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत 4.38 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
By भाषा | Updated: December 26, 2021 12:19 IST2021-12-26T12:19:30+5:302021-12-26T12:19:30+5:30

439 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत 4.38 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक 150 करोड़ रुपये या उससे अधिक निवेश वाली कम से कम 439 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में कुल 4.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रुपये और उससे अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी करता है। ऐसी 1,679 परियोजनाओं में से 439 परियोजनाओं ने लागत में वृद्धि की सूचना दी और 541 परियोजनाओं में देरी हुई।
मंत्रालय की नवबंर 2021 के लिए ताजा रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘1,679 परियोजनाओं के कार्यान्वयन की कुल मूल लागत 22,29,544.27 करोड़ रुपये थी और अब उनके पूरा होने की अनुमानित लागत 26,67,593.85 करोड़ रुपये है, जो 4,38,049.58 करोड़ रुपये (मूल लागत का 19.65%) की कुल लागत वृद्धि को दर्शाता है।’’
रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2021 तक इन परियोजनाओं पर 12,88,558.49 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जो परियोजनाओं की अनुमानित लागत का 48.30 फीसदी है।
रिपोर्ट में हालांकि कहा गया कि यदि देरी की गणना परियोजनाओं को पूरा करने के संशोधित कार्यक्रम के आधार पर की जाए तो देरी से चलने वाली परियोजनाओं की संख्या घटकर 385 तक हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।