Coronavirus: दिल्ली में तीन दिन के लिए बाजार बंद, कर्मचारियों का वेतन नहीं काटें व्यापारी: CAIT

By भाषा | Published: March 21, 2020 10:16 PM2020-03-21T22:16:34+5:302020-03-21T22:16:34+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशवासियों से किये गये आग्रह और कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुये संगठन ने शनिवार से आगामी तीन दिन तक के लिए बाज़ार बंद रखने का आवाहन किया है। हालांकि, दवा, डेरी तथा खाद्यान्न एवं कॉलोनी में स्थित किराना दुकानों को बंद से मुक्त रखा है जिससे आम लोग अपनी दैनिक जरूरतों का सामान आसानी मिल सके।

Coronavirus: Market closed in Delhi for 3 days from today, do not cut salaries of employees: CAIT | Coronavirus: दिल्ली में तीन दिन के लिए बाजार बंद, कर्मचारियों का वेतन नहीं काटें व्यापारी: CAIT

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

करोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बैनर तले दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेताओं के तीन दिवसीय व्यापार बंद के फैसले के पहले दिन शनिवार को दिल्ली के सभी प्रमुख थोक एवं खुदरा बाज़ार बंद रहे और कोई कारोबार नहीं हुआ। कैट ने अपनी विज्ञप्ति में यह दावा किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशवासियों से किये गये आग्रह और कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुये संगठन ने शनिवार से आगामी तीन दिन तक के लिए बाज़ार बंद रखने का आवाहन किया है। हालांकि, दवा, डेरी तथा खाद्यान्न एवं कॉलोनी में स्थित किराना दुकानों को बंद से मुक्त रखा है जिससे आम लोग अपनी दैनिक जरूरतों का सामान आसानी मिल सके।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की कैट ने देश भर के व्यापारियों को एक परामर्श भी भेजा है जिसमें आग्रह किया गया है की कोरोना के कारण से यदि व्यापार बंद रखना पड़ता है तो किसी भी कर्मचारी का वेतन न काटा जाए तथा किसी को भी नौकरी से निकाला नहीं जाए।

उधर, दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा की देश भर के व्यापारियों की आपूर्ति श्रंखला में प्रचुर मात्रा में सामान उपलब्ध है और लोगों को किसी भी प्रकार की घबराहटपूर्ण खरीददारी नहीं करनी चाहिए। इसी बीच कैट ने वित्त मंत्री एवं कोविड-19 टास्क फोर्स की अध्यक्ष निर्मला सीथारमण से आग्रह किया है कि आपूर्ति श्रंखला को दुरुस्त रखने के लिए बैंकों को निर्देशित किया जाए की व्यापारियों को रियायती ब्याज दर पर कोरोना नकद ऋण उपलब्ध कराया जाये।

कैट ने यह भी आग्रह किया है की कोरोना के संकट को देखते हुए आयकर एवं जीएसटी में सभी प्रकार की रिटर्न दाखिल करने तथा टैक्स जमा कराने की तारीखों को 30 जून तक बढ़ाया जाएँ वहीँ सभी प्रकार के बैंक ऋण, ईएमआई की किस्त अदायगी को आगामी 6 महीनों के लिए स्थगित किया जाना चाहिये।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आग्रह को कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। इसके चलते कल रविवार को देश के 7 करोड़ व्यापारी अपना कारोबार बंद रखेंगे तथा उनके लगभग 40 करोड़ कर्मचारी भी अपने घरों पर रहकर जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे। देश के लगभग 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठन भी जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे।

Web Title: Coronavirus: Market closed in Delhi for 3 days from today, do not cut salaries of employees: CAIT

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे