हाजिर मांग से धनिया वायदा कीमतों में तेजी
By भाषा | Updated: November 5, 2020 19:54 IST2020-11-05T19:54:31+5:302020-11-05T19:54:31+5:30

हाजिर मांग से धनिया वायदा कीमतों में तेजी
नयी दिल्ली, पांच नवंबर हाजिर बाजार की मजबूत मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को धनिया की कीमत 58 रुपये की तेजी के साथ 6,602 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी।
एनसीडीईएक्स में धनिया के नवंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 58 रुपये अथवा 0.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,602 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 2,730 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
धनिया के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 64 रुपये अथवा 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,682 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 1,740 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण मुख्यत: यहां धनिया वायदा कीमतों में तेजी आई।