प्रतिस्पर्धा आर्थिक शक्ति से हो, कर की दरों को कम करके नहीं : अमेरिकी वित्त मंत्री

By भाषा | Updated: July 11, 2021 19:56 IST2021-07-11T19:56:54+5:302021-07-11T19:56:54+5:30

Competition should be with economic power, not by reducing tax rates: US Treasury Secretary | प्रतिस्पर्धा आर्थिक शक्ति से हो, कर की दरों को कम करके नहीं : अमेरिकी वित्त मंत्री

प्रतिस्पर्धा आर्थिक शक्ति से हो, कर की दरों को कम करके नहीं : अमेरिकी वित्त मंत्री

वाशिंगटन 11 जुलाई (एपी) अमेरिका की वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने रविवार को कहा कि से बचने के ठिकानों की घेराबंदी होने से देशों के बीच आर्थिक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा कर प्रोत्साहन की जगह बुनियादी आर्थिक पहलुओं के पर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

ऐलेन ने शनिवार को जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक के बाद यह बात कही।

बैठक में वैश्विक स्तर पर कंपनियों पर कमसे कम 15 प्रतिशत की दर से कर लगाने के लिए वैश्विक करार के प्रस्ताव का समर्थन किया गया था। इससे बड़ी कंपनियां के लिए कम दरों ठिकानों में आय दिखा कर कर से बचने/कम कर देने की चालें चलने का आकर्षण कम हो जाएगा।

ऐलेन ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस समझौते से ' कर घटाने की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा’ समाप्त हो जाएगी। यह निर्णय देशों को आर्थिक बुनियादी पहलुओं जैसे कि श्रमबल का कौशल, नवाचार करने की क्षमता और कानूनी एवं आर्थिक संस्थानों की ताकत के आधार पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका देगा।’

उन्होंने कहा, ‘यह करार हमारे देशों को (कर-संग्रह में बढ़ोतरी के माध्यम से) बुनियादी ढांचे, अनुसंधान एवं विकास और शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण सार्वजनिक वस्तुओं के लिए आवश्यक धन जुटाने की क्षमता प्रदान करेगा।

न्यूनतम 15 प्रतिशत की कॉरपोरेट कर की दर को अंतिम रूप देना हालांकि आसान नहीं होगा। इसके प्रभावी होने से पहले इसे राजनीतिक और तकनीकी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Competition should be with economic power, not by reducing tax rates: US Treasury Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे