प्रतिस्पर्धा आयोग ने एक्सिस-मैक्स लाइफ सौदे को दी मंजूरी

By भाषा | Published: January 20, 2021 10:32 PM2021-01-20T22:32:26+5:302021-01-20T22:32:26+5:30

Competition Commission approves Axis-Max Life deal | प्रतिस्पर्धा आयोग ने एक्सिस-मैक्स लाइफ सौदे को दी मंजूरी

प्रतिस्पर्धा आयोग ने एक्सिस-मैक्स लाइफ सौदे को दी मंजूरी

नयी दिल्ली, 20 जनवरी व्यापार व्यवहार नियामक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने एक्सिस बैंक, एक्सिस कैपिटल और एक्सिस सिक्योरिटीज द्वारा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है।

सीसीआई को सौंपे गये दस्तावेज के अनुसार, मैक्स लाइफ में एक्सिस बैंक की हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 9.9 प्रतिशत हो जायेगी।

अभी मैक्स लाइफ में एक्सिस बैंक की लगभग एक प्रतिशत हिस्सेदारी है। एक्सिस बैंक अपने बैंकिंग चैनल के माध्यम से बीमाकर्ता के उत्पादों का सबसे बड़ा वितरक भी है।

इसके अतिरिक्त, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और एक्सिस सिक्योरिटीज मैक्स लाइफ में क्रमशः दो प्रतिशत और एक प्रतिशत का अधिग्रहण करेंगे।

इसके अलावा, एक्सिस के निकायों के पास मैक्स लाइफ में एक या एक से अधिक किस्तों में सात प्रतिशत तक की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने का अधिकार होगा। इससे उनकी कुल हिस्सेदारी 19.99 प्रतिशत होगी।

नियामक ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आयोग एक्सिस बैंक, एक्सिस कैपिटल और एक्सिस सिक्योरिटीज द्वारा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी देता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Competition Commission approves Axis-Max Life deal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे