वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी: सीजी नेचुरल रिर्सोसेज ने खरगांव कोयला ब्लॉक के सबसे ऊंची बोली लगायी

By भाषा | Updated: August 4, 2021 23:54 IST2021-08-04T23:54:26+5:302021-08-04T23:54:26+5:30

Commercial Coal Mine Auction: CG Natural Resources is the highest bidder for Khargaon coal block | वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी: सीजी नेचुरल रिर्सोसेज ने खरगांव कोयला ब्लॉक के सबसे ऊंची बोली लगायी

वाणिज्यिक कोयला खान नीलामी: सीजी नेचुरल रिर्सोसेज ने खरगांव कोयला ब्लॉक के सबसे ऊंची बोली लगायी

नयी दिल्ली, चार अगस्त सीजी नेचुरल रिर्सोसेज छत्तीसगढ़ स्थित खरगांव कोयला ब्लॉक के लिये सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। वहीं प्रकाश इंडस्ट्रीज ने इसी राज्य में स्थित भास्करपारा खदान के लिये सबसे ऊंची बोली लगायी है।

कोयला मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के तहत दूसरे दौर की बोली के तीसरे और आखिरी दिन की नीलामी में श्रीसत्य माइन्स प्राइवेट लि. झारखंड स्थित कोयला ब्लॉक के लिये सबसे बड़ी बोलीदाता रही।

बयान में कहा गया है कि सीजी नेचुरल रिसोर्सेज ने छत्तीसगढ़ में खरगांव कोयला खदान के आरक्षित मूल्य पर छह प्रतिशत जबकि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने राज्य में भास्करपारा खदान के लिए आरक्षित मूल्य पर 55.75 प्रतिशत अधिक की बोली लगायी।

​​श्रीसत्य माइंस प्राइवेट लिमिटेड ने झारखंड में बुराखाप स्मॉल पैच ब्लॉक के आरक्षित मूल्य पर 54.50 प्रतिशत अधिक की बोली लगायी।

तीसरे दिन छत्तीसगढ़ के दो कोयला ब्लॉक और झारखंड के एक कोयला ब्लॉक की इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नीलामी की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commercial Coal Mine Auction: CG Natural Resources is the highest bidder for Khargaon coal block

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे