कोयंबटूर की 50,000 एमएसएमई इकाइयां 20 दिसंबर को कारोबार बंद रखेंगी

By भाषा | Updated: December 11, 2021 19:39 IST2021-12-11T19:39:17+5:302021-12-11T19:39:17+5:30

Coimbatore's 50,000 MSME units to remain closed on December 20 | कोयंबटूर की 50,000 एमएसएमई इकाइयां 20 दिसंबर को कारोबार बंद रखेंगी

कोयंबटूर की 50,000 एमएसएमई इकाइयां 20 दिसंबर को कारोबार बंद रखेंगी

कोयंबटूर, 11 दिसंबर कच्चे माल की बढ़ती कीमतों और अन्य मुद्दों पर केंद्र का ध्यान आकर्षित करने के लिए जिले की 50,000 से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मझोली (एमएसएमई) इकाइयों ने 20 दिसंबर को कारोबार बंद रखने की घोषणा की है।

इस कारोबार बंदी में सभी उद्योग संघों... मसलन कोयंबटूर जिला लघु उद्योग संघ, सदर्न इंडिया इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन और इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री-कोयंबटूर (आईसीसीआईसी) ने भाग लेने का फैसला किया है।

आईसीसीआईसी के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान देशभर के सभी जिला कलेक्ट्रेट पर एक घंटे का विरोध-प्रदर्शन भी किया जाएगा।

इन संघों ने कहा है कि वे देश में एमएसएमई की ताकत को दिखाना चाहते हैं और सरकार का ध्यान उद्योग के समक्ष आ रहे मुद्दों की ओर आकर्षित करना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coimbatore's 50,000 MSME units to remain closed on December 20

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे