कोयले की कमी से कई एनआरएस उपभोक्ता काम बंद करने को मजबूर: कोयला उपभोक्ता संघ
By भाषा | Updated: October 25, 2021 17:59 IST2021-10-25T17:59:10+5:302021-10-25T17:59:10+5:30

कोयले की कमी से कई एनआरएस उपभोक्ता काम बंद करने को मजबूर: कोयला उपभोक्ता संघ
नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर भारतीय कोयला उपभोक्ता संघ ने सरकार से गैर-बिजली क्षेत्रों को कम से कम कुछ मात्रा में कोयले की आपूर्ति फिर से शुरू करने का आग्रह किया है।
संघ ने इस बात पर जोर दिया कि संयंत्रों में कोयले की कमी के चलते गैर-विनियमित क्षेत्र (एनआरएस) के कई कारोबारी परिचालन बंद कर चुके हैं, जबकि कई अन्य बंद होने के कगार पर हैं।
गैर-बिजली क्षेत्र के उपभोक्ताओं में कैप्टिव बिजली संयंत्र, एल्युमीनियम, इस्पात, सीमेंट और स्पॉन्ज आयरन जैसे उद्योग शामिल हैं, जिन्हें लंबे समय से कोयले की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में संघ ने हाल में कोयला सचिव ए के जैन को पत्र भी लिखा और अपनी चिंताओं के बारे में उन्हें बताया।
पत्र में कहा गया, ‘‘मंत्रालय से इस मामले में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया जाता है, क्योंकि गैर-विद्युत क्षेत्र को कम से कम कुछ मात्रा में कोयले की आपूर्ति फिर से शुरू करना जरूरी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।