CNG Price Hike: पेट्रोल और डीजल से पहले सीएनजी का झटका, दिल्ली-NCR में बढ़े दाम, इतने की बढ़ोतरी, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 7, 2022 22:25 IST2022-03-07T22:23:52+5:302022-03-07T22:25:30+5:30

CNG Price Hike: खुदरा ईंधन विक्रेताओं को लागत वसूली के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम 16 मार्च तक 12 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के कारण बीते चार महीने से ईंधन के दाम नहीं बढ़े हैं।

CNG Price Hike prices increased in Delhi 50 paisa per kg-NCR noida 1 rupee per kg petrol and diesel  | CNG Price Hike: पेट्रोल और डीजल से पहले सीएनजी का झटका, दिल्ली-NCR में बढ़े दाम, इतने की बढ़ोतरी, देखें लिस्ट

दिल्ली में मौजूदा दर 57.01 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलो हो जाएगा।

Highlights128 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गईं, जो बीते नौ वर्षों में सर्वाधिक हैं।15.1 रुपये प्रति लीटर की मूल्य वृद्धि की आवश्यकता है।ईंधन का यह मूल्य वर्ष 2012 के बाद सबसे ज्यादा है।

CNG Price Hike: रूस-यूक्रेन युद्ध का असर दुनिया भर में दिखने लगा है। पेट्रोल और डीजल की कीमत से पहले सरकार ने झटका दिया है। दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत 8 मार्च से लागू हो जाएगी। दिल्ली में 50 पैसे का इजाफा किया गया है।

दिल्ली में मौजूदा दर 57.01 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 57.51 रुपये प्रति किलो हो जाएगा। नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत में 1 रुपये का इजाफा हुआ है। 8 मार्च से 58.58 रुपये प्रति किलो से मिलेगा। सीएनजी चालकों के लिए झटका है।

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चार महीने तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ठहराव बाद इस सप्ताह वाहन ईंधन की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के 13 वर्ष के रिकॉर्ड स्तर 140 डॉलर प्रति पर पहुंचने के बावजूद ईंधन की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होने के बाद पेट्रोलियम कंपनियां अब अपने घाटे की भरपाई करने के लिए तैयार है।

वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल, अमेरिकी तेल बेंचमार्क रविवार शाम को बढ़कर 130.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। यह जुलाई, 2008 के बाद कच्चे तेल का उच्चतम स्तर है। गौरतलब है कि भारत अपनी कच्चे तेल की 85 प्रतिशत जरूरत आयात के जरिये पूरा करता है।

तेल की कीमतों में इस साल पहले से ही 60 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हो चुकी है और कमजोर रुपया देश के लिए और परेशानी बढ़ रहा है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ईंधन खुदरा विक्रेताओं के घाटे को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जरूरत है।

Web Title: CNG Price Hike prices increased in Delhi 50 paisa per kg-NCR noida 1 rupee per kg petrol and diesel 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे