नयी दिल्ली, तीन नवंबर सोशल ऑडियो ऐप क्लबहाउस ने बुधवार को कहा कि वह हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू समेत 13 नई भाषाओं के साथ एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए स्थानीय भाषा में पहला सपोर्ट तंत्र शुरू कर रहा है।
सामूहिक बातचीत की सुविधा प्रदान करने वाले सोशल मीडिया मंच क्लबहाउस की भारतीय बाजार में बहुत अच्छी प्रगति हुई है। यह जल्द ही उपयोगकर्ताओं के लिए एक रीप्ले सुविधा भी शुरू करेगा जिससे वे कमरे से अपनी बातचीत समाप्त होने के बाद उसे सुन पाएंगे।
क्लबहाउस की अंतरराष्ट्रीय प्रमुख आरती राममूर्ति ने कहा कि स्थानीय भाषा वाले सहयोग तंत्र की अत्यधिक मांग थी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले कुछ महीनों में भारत में अपने कई उपयोगकर्ताओं से बात की है और यह उन चीजों में से एक है जो हमेशा सूची में सबसे ऊपर है। यह सिर्फ शुरुआत है। भारत सैकड़ों भाषाओं का देश है। हम इन पांच भाषाओं से शुरुआत कर रहे हैं और हम अधिक से अधिक भाषाओं को जोड़ना जारी रखेंगे।’’
क्लबहाउस जल्द ही आईओएस (एपल डिवाइस) और अतिरिक्त भाषाओं के लिए सपोर्ट तंत्र ला रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।